शासनादेश: एजीएमयूटी कैडर के चार आईएएस अधिकारियों का तबादला, नरेश कुमार बने दिल्ली के मुख्य सचिव

समग्र समाचार सेवा

नई दिल्ली, 20 अप्रैल। केंद्रीय गृह मंत्रालय ने मंगलवार को अरुणाचल प्रदेश, गोवा, मिजोरम और केंद्र शासित प्रदेश (एजीएमयूटी) कैडर के चार आईएएस अधिकारियों के तबादले के आदेश जारी किए। गृह मंत्रालय की ओर से जारी शासनादेश के मुताबिक, वरिष्ठ आईएएस अधिकारी नरेश कुमार को दिल्ली का मुख्य सचिव नियुक्त किया गया है। 1987 बैच के एजीएमयूटी कैडर के आईएएस अधिकारी कुमार को अरुणाचल प्रदेश से दिल्ली स्थानांतरित किया गया है। स्थानांतरण से पहले वे अरुणाचल प्रदेश के मुख्य सचिव के पद पर थे।

नरेश कुमार को दी गई बड़ी जिम्मेदारी

आदेश ने कहा गया है कि एजीएमयूटी कैडर के 1987 बैच के आईएएस अधिकारी विजय कुमार देव की स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति के परिणामस्वरूप, नरेश कुमार को राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र की सरकार (जीएनसीटीडी) के मुख्य सचिव के रूप में 21 अप्रैल, 2022 से या कार्यभार ग्रहण करने की तिथि से मुख्य सचिव नियुक्त किया गया है। विजय कुमार देव की स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति 20 अप्रैल 2022 से लागू होगी। नरेश कुमार इससे पहले दिल्ली में अपने पिछले कार्यकाल में नई दिल्ली नगरपालिका परिषद (एनडीएमसी) के अध्यक्ष और दिल्ली परिवहन निगम (डीटीसी) के प्रबंध निदेशक के पदों पर कार्य कर चुके हैं।

धर्मेंद्र को अरुणाचल प्रदेश का मुख्य सचिव बनाया गया

वहीं, एजीएमयूटी कैडर के 1989 बैच के आईएएस अधिकारी धर्मेंद्र को अरुणाचल प्रदेश का मुख्य सचिव बनाया गया है। धर्मेंद्र स्थानांतरण से पहले नई दिल्ली नगरपालिका परिषद (एनडीएमसी) में चेयरमैन के पद पर थे। इनके साथ ही एजीएमयूटी कैडर के 1992 बैच के आईएएस अधिकारी राजीव वर्मा को पुडुचेरी का मुख्य सचिव बनाया गया है। राजीव वर्मा फिलहाल अरुणाचल प्रदेश में पदस्थापित हैं।

अश्वनी कुमार का तबादला दिल्ली किया गया

इसके अलावा एजीएमयूटी कैडर के 1992 बैच के आईएएस अधिकारी अश्वनी कुमार, जो फिलहाल पुडुचेरी के मुख्य सचिव हैं उनका तबादला दिल्ली किया गया है। उन्हें दिल्ली में किस पद पर तैनात किया जाएगा फिलहाल विज्ञप्ति में इसकी जानकारी नहीं दी गई है।

[pdfjs-viewer url=”https://hindi.globalgovernancenews.com/wp-content/uploads/2022/04/Four-IAS-Officers-of-AGMUT-Cadre-Transferred-Naresh-Kumar-Appointed-as-Chief-Secretary-of-Delhi-converted.pdf” attachment_id=”66990″ viewer_width=100% viewer_height=800px fullscreen=true download=true print=true]

Comments are closed.