बीजेपी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी से हटाए जाने के बाद मेनका गांधी ने तोड़ी चुप्पी, कहा- इससे किसी का कद कम नहीं होता

समग्र समाचार सेवा
सुल्तानपुर, 14 अक्टूबर। मेनका गांधी ने आखिरकार भाजपा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी से मां और बेटे (वरुण गांधी) दोनों के नाम हटाने पर अपनी चुप्पी तोड़ी। सुल्तानपुर में एक कार्यक्रम के दौरान मेनका गांधी ने कहा कि यह पार्टी का काम है, इससे किसी का कद कम नहीं होता है। बीजेपी छोड़ने के सवाल पर उन्होंने कहा कि मैं यहां ठीक हूं।

पूर्व केंद्रीय मंत्री और सुल्तानपुर लोकसभा क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी की सांसद मेनका गांधी ने अपने संसदीय क्षेत्र में एक कार्यक्रम के दौरान कहा कि भाजपा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी में न होने से किसी का कद कम नहीं होता है। मैं उस पद पर 20 साल से थी, अब पार्टी ने मुझे हटा दिया है, तो कोई बात नहीं। नए लोगों को मौका मिलना चाहिए।

मेनका गांधी ने कहा कि कई वरिष्ठ नेताओं को कार्यकारिणी में जगह नहीं मिली है और नए लोगों को भी मौका मिलना चाहिए, मैं अपने काम के प्रति जागरूक हूं और अपने क्षेत्र की सेवा करना मेरा पहला धर्म है। ज्यादा जरूरी है कि मुझे उनके दिलों में जगह मिले।

गौरतलब है कि हाल ही में भाजपा ने राष्ट्रीय कार्यकारिणी के नेताओं की सूची जारी की थी। 80 लोगों की इस लिस्ट में वरुण गांधी और मेनका गांधी का नाम नहीं था।

Comments are closed.