समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 22नवंबर। जहां एक तरफ दिल्ली में नगर निगम चुनाव की तैयारी जोरो पर है वहीं आम आदमी पार्टी सत्येंद्र जैन का बचाव करने में व्यस्त है जो इस समय जेल में बंद है और उनका जेल में मसाज का वीडियो भी काफी तेजी से वायरल हो रहा। यह वीडियो मात्र मसाज का ही नही है बल्कि इस वीडियो के कारण आम आदमी पार्टी की इज्जत दाव पर लगी है।
अपने नेता के बचाव में लगातार डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया जवाब दे रहे है। सिसोदिया ने बताया कि वायरल वीडियो में जैन मसाज नहीं ले रहे हैं बल्कि इलाज करा रहे थे। सिसोदिया ने बताया था कि जैन की रीढ़ की हड्डी में चोट लगी है, जिसके चलते उनकी फिजियोथेरेपी चल रही थी। लेकिन अब इस मामले पर नया खुलासा सामने आया है।
तिहाड़ जेल के सूत्रों के मुताबिक जो शख्स सत्येंद्र जैन की मालिश कर रहा था, वह कोई फिजियोथेरेपिस्ट नहीं बल्कि नाबालिग से रेप के आरोप में जेल में बंद एक आरोपी है। तिहाड़ जेल के सूत्रों के अनुसार, सत्येंद्र दैन की मालिश करने वाला शख्स एक कैदी है जिसका नाम रिंकू है जोकि फिजियोथेरेपिस्ट नहीं है। रिकू एक बलात्कार के मामले में कैदी है, जिस पर POCSO की धारा 6 और IPC की धारा 376, 506 और 509 के तहत आरोप लगाए गए हैं. रिंकू का केस एफआईआर नंबर 121/2021 है।
हालांकि अभी तक इस बात की पुष्टी नही हुई है कि मसाज करने वाला फिजियोथेरेपिस्ट है या रेपिस्ट?
Comments are closed.