मनीष सिसोदिया से पूछताछ जारी, सीएम केजरीवाल ने बीजेपी पर लगाया फंसाने का आरोप

समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 17अक्टूबर। दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया आज पूरे लावलश्कर के साथ सीबीआई के दफ्तर पहुंचे, जहां उनके साथ 11.30 बजे के बाद पूछताछ शुरू हुई. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक मनीष सिसोदिया से पूछताछ को लेकर सीबीआई ने लाइन ऑफ इंवेस्टिगेशन तैयार की है, जहां उनसे करीब दर्जनों सवाल किए जाएंगे. इनमें से कुछ की फेरहिस्त हमारे पास है.

CBI द्वारा बीते दिन भेजे गए समन के बाद आम आदमी पार्टी केंद्र सरकार पर हमलावर है। सिसोदिया के खिलाफ CBI की पूछताछ को लेकर आप कार्यकर्ताओं विरोध प्रदर्शन जारी है। सीबीआई हेडक्वार्टर के लिए रवाना होने से पहले सिसोदिया ने पार्टी कार्यकर्ताओं से कहा कि “मेरे जेल जाने पर अफसोस मत करना… गर्व करना” इसके साथ ही उन्होने कहा, बीजेपी मुझे फंसा रही है। इन्हे कोई सबूत नहीं मिला। सीबीआई वाले मेरे गाँव तक गए थे। वहां भी कुछ नहीं मिला था। मुझे पता है कि मैं गिरफ्तार हो सकता हूं, लेकिन मैं डरा नहीं। ये मुझे जेल में डालना चाहते है। ताकि हम गुजरात चुनाव नहीं जीते।’

इसी के साथ सिसोदिया ने सीबीआई दफ्तर जाते हुए जनता से कहा, ‘मैं गुजरात गया था। वहां की जनता बीजेपी से परेशान है। वो चाहते है कि हम दिल्ली मॉडल की स्कूल और अस्पताल वहां भी बनाए।

आप पर हमलावर बीजेपी

वहीं बीजेपी भी मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को निशाने पर ले रही है। बीजेपी के वरिष्ठ प्रवक्ता संबित पात्रा ने कहा कि मैं मनीष जी से पूछना चाहता हूं कि आप वही पार्टी हैं जिसने अन्ना हजारे जी को लेकर भ्रष्टाचार के खिलाफ आंदोलन किया था और आपने प्रतिज्ञा ली थी कि हम भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ेंगे। जो लोग भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ने आए थे आज वही सबसे कट्टर बेईमान पार्टी बनकर उभरी है।

उन्होंने कहा कि आज जिस प्रकार से मनीष सिसोदिया एक खुले कार में अपने समर्थकों के साथ नारे लगाते हुए निकले हैं ऐसा लग रहा है कि मानों कोई किला फतह कर वापस आ रहा है। ये कहना अतिशयोक्ति नहीं होगी कि ये जश्ने भ्रष्टचार है।

Comments are closed.