समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 6मार्च। कार्मिक मंत्रालय की ओर से शनिवार को जारी आदेश में कहा गया है कि वरिष्ठ नौकरशाह मनीषा सक्सेना को पर्यटन मंत्रालय में पर्यटन महानिदेशक नियुक्त किया गया है। सक्सेना अरुणाचल प्रदेश-मिजोरम-गोवा-केंद्र शासित प्रदेश (एजीएमयूटी) कैडर की 1996 बैच के भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) अधिकारी हैं।
वहीं, कर्नाटक कैडर की 1989 बैच की आईएएस अधिकारी मीनाक्षी नेगी को राष्ट्रीय महिला आयोग (एनसीडब्ल्यू) का सदस्य सचिव नामित किया गया है। एजीएमयूटी कैडर के 1993 बैच के आईएएस अधिकारी खिल्ली राम मीणा अल्पसंख्यक मामलों के मंत्रालय में अतिरिक्त सचिव होंगे। मीणा वर्तमान में ग्रामीण विकास मंत्रालय में अतिरिक्त सचिव और वित्तीय सलाहकार हैं।
Comments are closed.