समग्र समाचार सेवा
पटना, 11नवंबर। बाबु धाम ट्रस्ट की अध्यक्षा और बिहार प्रदेश महिला कॉन्ग्रेस की पूर्व उपाध्यक्ष मंजुबाला पाठक ने सूर्योपासना का महापर्व छठ बड़ी धुमधाम से मनाया।
अपने सुसराल चंपारण के गांव बड़गो में बहुत सी छठव्रतियों के साथ मिलकर छठ घाट पे अपने पति एपी पाठक के साथ भगवान भास्कर को अर्घ्य दिया।
मंजुबाला ने पुरे परंपरा और रीति से व्रत का पालन किया।
अपने हाथों से ठेकुआ और अन्य छठ प्रसाद बनाया।साथ ही छठ की पूर्व संध्या पे गरीब छठव्रतियों के बीच साड़ी , चंगेला, सूप,और अन्य पूजन सामग्री बांटा।
सर्वविदित है कि विगत कुछ सालों से मंजुबाला ने काफ़ी भव्य तरीके से छठ पूजा किया।छठ पूजा के समय मंजुबाला पाठक की चेहरे की रौनक देखते बनती थी।
एपी और मंजुबाला पाठक के पुत्र आर्यन पाठक ने छठ घाट पे हो रहे अस्तायाम पूजा में संकीर्तन मंडली के साथ अपनी बचपना के साथ काफी रम गए। उनकी अदाएं देखते बनती थी।
छठ घाट पे दोनों दंपति सभी छठव्रतियो से मिले और उनतक अपने प्रेम की सागर उधेड़ा।
एपी और मंजुबाला पाठक ने दशकों से गरीबों की सेवा का बीड़ा उठा रखा है । चाहे कोरोना काल हो या कोई प्राकृतिक आपदा हर समय एपी और मंजुबाला पाठक ने गरीबों और जरूरतमंदों की सेवा किया है।
महिलाओं को तो खासकर और पहली प्राथमिकता दिया है।चाहे स्किल डेवलपमेंट हो या कोई और स्वास्थ्य कार्यक्रम।सब कार्यक्रमों में दोनों दंपति ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।
Comments are closed.