भाजपा के भगवा रंग में रंगे मुकुल चौधरी समेत राजस्थान के कई बड़े नेता

समग्र समाचार सेवा
जयपुर, 16सितंबर। विधानसभा चुनाव से पहले प्रदेश भाजपा की ताकत और मजबूत होती जा रही है क्योंकि राजनीति सहित विभिन्न क्षेत्रों की प्रमुख शख्सियतें आज जयपुर स्थित प्रदेश भाजपा मुख्यालय में आयोजित एक कार्यक्रम में पार्टी में शामिल हुए। भाजपा में शामिल होने वाले प्रमुख लोगों में हरियाणा ब्राह्मण महासभा अध्यक्ष बिरदीचंद शर्मा, श्री डूंगरगढ़ के पूर्व विधायक किसनाराम नाई, बसपा से लोकसभा की पूर्व प्रत्याशी रहीं आईपीएस पंकज चौधरी की पत्नी मुकुल चौधरी भी शामिल हुई।

इनके अलावा जोधपुर के भोपालगढ़ से पूर्व विधायक नारायण राम बेडा और उनकी पुत्रवधू प्रमिला बेडा, सेवानिवृत्ति अतिरिक्त कमिश्नर ट्रांसपोर्ट राजीव कुमार वर्मा, माली समाज प्रदेश अध्यक्ष छोटेलाल सैनी, रिटायर्ड आईएस अधिकारी काशीराम चौहान, राजीव गांधी यूथ ब्रिगेड के जिला अध्यक्ष और एनएसयूआई धौलपुर से अध्यक्ष रहे संजीव गहलोत, नेशनल कबड्डी टीम के कप्तान रहे अर्जुन अवार्डी दीपक निवास हुड्डा ने भी भाजपा पार्टी का दामन थाम लिया है।

यही नही भारतीय वैश्य महासम्मेलन अजमेर की महिला संभाग प्रभारी मधुबाला महाजन, विश्व हिंदू परिषद सिरोही के मीडिया प्रभारी दुर्गेश शर्मा, राष्ट्रीय सनातन एकता मंच में राष्ट्रीय अध्यक्ष पंडित वैभव चाष्टा, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के नेता संदीप शर्मा और सहायक लेखा अधिकारी पद से रिटायर्ड लोकेश शर्मा ने भी भाजपा ज्वाइन की।

इन सभी प्रमुख लोगों का भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव व प्रदेश प्रभारी अरुण सिंह और प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी की मौजूदगी में पार्टी में स्वागत किया गया और प्राथमिक सदस्यता दिलाकर इन्हें औपचारिक रूप से पार्टी में शामिल किया गया।

बता दें कि बीजेपी ज्वाइन करने वाली मुकुल चौधरी एक बड़े राजनीतिक परिवार घराने से आती हैं। साल 2019 में मुकुल ने जोधपुर लोकसभा सीट से वैभव गहलोत के खिलाफ बसपा से चुनाव लड़ा था। मुकुल चौधरी के पति पंकज चौधरी राजस्थान में आईपीएस हैं।
मुकुल चौधरी जोधपुर से लोकसभा का चुनाव लड़ चुकी हैं।

 

 

 

Comments are closed.