यूपी विधानसभा चुनाव से पहले कई नेता छोड़ रहे पार्टी, एक और मंत्री धर्म सिंह सैनी ने योगी कैबिनेट से दिया इस्तीफा

समग्र समाचार सेवा
लखनऊ, 13 जनवरी। उत्तर प्रदेश के मंत्री धर्म सिंह सैनी ने गुरुवार को अपने पद से इस्तीफा दे दिया। भाजपा नेता सैनी ने अपने त्याग पत्र में किसानों, दलितों, बेरोजगारों और अन्य पिछड़े वर्ग के लोगों के प्रति राज्य में भारतीय जनता पार्टी सरकार के कठोर रवैये का जिक्र किया।
अबतक 10 विधायकों ने सीएम योगी का साथ छोड़ते हुए भाजपा से इस्तीफा दे दिया है। गुरुवार की सुबह से अबतक औरया से बिधूना विधायक विनय शाक्य, लखीमपुर खीरी से विधायक बाला प्रसाद अवस्थी, शिकोहाबाद से विधायक मुकेश वर्मा और योगी सरकार में आयुष मंत्री धर्म सिंह सैनी ने भाजपा से अपना इस्तीफा दे दिया है। बता दें कि धर्म सिंह सैनी योगी कैबिनेट में श्रम मंत्री रहे स्वामी प्रसाद मौर्य के बेहद करीबी हैं।
इसके बाद तिंदवारी विधानसभा से भाजपा के विधायक विधायक ब्रजेश प्रजापति, विधायक रोशन लाल वर्मा, भगवती सागर ने इस्तीफा दे दिया। आज मंत्री धर्म सिंह सैनी, शिकोहाबाद से विधायक मुकेश वर्मा और लखीमपुर खीरी से विधायक बाला प्रसाद अवस्थी और औरया से बिधूना विधायक विनय शाक्य ने भाजपा से इस्तीफा दे दिया।

बीजेपी विधायक विनय शाक्य ने भी आज योगी का साथ छोड़ दिया है। शाक्य ने पार्टी को अपने त्याग पत्र में लिखा, “स्वामी प्रसाद मौर्य दलितों की आवाज हैं और वह हमारे नेता हैं और मैं उनके साथ हूं। ” बता दें कि स्वामी प्रसाद मौर्य ने मंगलवार को योगी मंत्रिमंडल से इस्तीफा देकर बीजेपी छोड़ने का ऐलान किया था। उसके बाद लखीमपुर खीरी से पांच बार के भाजपा विधायक बाला प्रसाद अवस्थी ने भी पार्टी से इस्तीफा दे दिया।

यह उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले एक प्रासंगिक कदम होने जा रहा है।
उत्तर प्रदेश की 403 विधानसभा सीटों के लिए सात चरणों में 10 फरवरी से विधानसभा चुनाव होंगे।

Comments are closed.