समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 16जुलाई।महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजीत पवार, प्रफुल्ल पटेल, छगन भुजबल और दिलीप वलसे पाटिल मुंबई के वाईबी चव्हाण सेंटर में NCP चीफ शरद पवार से मिलने पहुंचे. अजित पवार गुट के नेता प्रफुल्ल पटेल ने मीडिया से बातचीत में कहा कि आज हम सब हमारे नेता शरद पवार से मिलने आए हैं और हमने उनसे आशीर्वाद मांगा. हमारी इच्छा है कि राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी एक साथ रहे और मजबूती से आगे काम करे, इसके लिए हमने शरद पवार को कहा कि वे इस दिशा में विचार करें.शरद पवार ने किसी भी प्रकार की प्रतिक्रिया नहीं दी है.
अजीत पवार गुट के नेता हसन मुश्रीफ , आदित्य तटकरे, प्रफुल पटेल,छगन भुजबल समेत अजित पवार गुट के कुछ नेता शरद पवार से मुलाकात की. इस मुलाकात के दौरान पवार गुट के जयंत पाटिल और जितेंद्र आव्हाड भी मौजूद है. शरद पवार से मिलने से पहले अजीत पवार ने अपने गुट के नेताओ के साथ मीटिंग की.
एनसीपी प्रदेश अध्यक्ष ( शरद पवार गुट) जयंत पाटिल ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि उन्हें शरद पवार और सुप्रिया सुले का फोन आया था कि उन्हें मिलने के लिए शरद पवार ने YB सेंटर बुलाया है. बता दें की बीते दिनों अजीत पवार भी चाचा शरद पवार से मिलने उनके निवास स्थान पर पहुंचे थे.
Comments are closed.