समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 19जुलाई। भारत के नए उप राष्ट्रपति के निर्वाचन के लिए नामांकन दाखिल करने का आज आखिरी दिन है. विपक्षी दलों ने उप राष्ट्रपति चुनाव के लिए अपने संयुक्त उम्मीदवार के रूप में वरिष्ठ कांग्रेस नेता मार्गरेट अल्वा को मैदान में उतारा है. अल्वा ने आज दोपहर 12 बजे अपना नामांकन दाखिल ककर दिया है. इससे पहले सोमवार को एनडीए के उम्मीदवार जगदीप धनखड़ ने नामांकन दाखिल कर दिया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और बीजेपी के अध्यक्ष जेपी नड्डा सहित पार्टी के वरिष्ठ नेताओं की मौजूदगी में धनखड़ ने नामांकन दाखिल किया था.
#WATCH | Opposition's Vice-Presidential candidate Margaret Alva files her nomination papers at Parliament, in the presence of Congress leaders Rahul Gandhi, Mallikarjun Kharge & Adhir Ranjan Chowdhury, NCP chief Sharad Pawar, Shiv Sena's Sanjay Raut and other Opposition leaders. pic.twitter.com/oHmMvB6ij3
— ANI (@ANI) July 19, 2022
उपराष्ट्रपति और राज्यसभा के सभापति के रूप में धनखड़ का निर्वाचन लगभग तय माना जा रहा है क्योंकि लोकसभा और राज्यसभा के निर्वाचक मंडल में बीजेपी बहुमत में है. संसद सदस्यों की मौजूदा संख्या 780 में अकेले बीजेपी के 394 सदस्य हैं और यह संख्या 390 के बहुमत के आंकड़े से ज्यादा है. मौजूदा उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू का कार्यकाल 10 अगस्त को समाप्त हो रहा है और नये उपराष्ट्रपति 11 अगस्त को पदभार ग्रहण करेंगे. 6 अगस्त को उपराष्ट्रपति पद के चुनाव के लिए मतदान होगा और उसी दिन मतगणना होगी.
उधर विपक्ष की उम्मीदवार मार्गरेट अल्वा ने सोमवार को कहा कि उनकी(एनडीए) जो कैंपेन है उसका तो मैं मुकाबला करूंगी. मैं किसी से डरने वाली नहीं हूं. तो वहीं बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने एक न्यूज आर्टिकल को ट्वीट करते कहा कि विपक्ष की उप राष्ट्रपति उम्मीदवार मार्गरेट अल्वा ने कांग्रेस पार्टी और उसकी अध्यक्ष सोनिया गांधी पर चोरी से लेकर साज़िश तक की कहानी अपने किताब में लिखी है, उसका समर्थन कर विपक्ष ने कहीं कांग्रेस पार्टी को चोर तो घोषित नहीं कर दिया?
Comments are closed.