Field नहीं, ‘Failed’ मार्शल मुनीर! भारत से भिड़ंत के लिए 10 झूठ, जो पाकिस्तानी जनता को बना रहे हैं मूर्ख !
जीजी न्यूज ब्यूरो
नई दिल्ली,21 मई । पाकिस्तान के आर्मी चीफ जनरल असीम मुनीर एक बार फिर सुर्खियों में हैं—लेकिन इस बार युद्ध कौशल नहीं, बल्कि झूठ फैलाने की कला के लिए। सेना में अपनी पकड़ मजबूत करने और आंतरिक असंतोष को दबाने के लिए जनरल मुनीर ने भारत से टकराव को लेकर ऐसे-ऐसे झूठ गढ़े हैं, जो अब खुद पाकिस्तानियों को ही गुमराह कर रहे हैं।
जब देश में महंगाई चरम पर हो, अर्थव्यवस्था ICU में हो और जनता सड़कों पर—तो क्या किया जाए? जनरल मुनीर ने इसका जवाब ढूंढ निकाला: भारत-विरोधी राष्ट्रवाद और फर्जी वीरता की कहानियां!
चलिए, जानिए वे 10 बड़े झूठ जो जनरल मुनीर ने फैला दिए हैं ताकि खुद को “Field Marshal” नहीं तो कम से कम “Facebook Marshal” ज़रूर बना सकें:
1. LOC पर भारत घबरा गया है
हकीकत: LOC पर भारत की सेना अपनी जगह मजबूत और तैयार है। लेकिन पाकिस्तानी मीडिया में इसे ऐसे पेश किया गया जैसे भारतीय फौज खुद ‘एलर्ट मोड’ में नहीं, बल्कि ‘घबराहट मोड’ में हो।
2. पाकिस्तानी ड्रोन ने भारत में घुसकर अटैक किया
हकीकत: सच्चाई ये है कि भारतीय सेना ने अब तक दर्जनों पाकिस्तानी ड्रोन गिराए हैं। लेकिन मुनीर इसे ‘सर्जिकल सफलता’ बताकर परोसे जा रहे हैं।
3. भारत की सेना युद्ध से बच रही है
हकीकत: भारत ने कभी भी आक्रामक युद्ध की पहल नहीं की, लेकिन जवाब देना जानता है। पाकिस्तानी दावे महज प्रचार हैं।
4. कश्मीर में ‘जनांदोलन’ भारत से आजादी के लिए भड़का हुआ है
हकीकत: जम्मू-कश्मीर में स्थिति पहले से कहीं ज्यादा स्थिर और शांत है। यह झूठ पाकिस्तान के अंदरूनी हालात से ध्यान भटकाने के लिए परोसा गया।
5. भारत की सेना में विद्रोह के हालात हैं
हकीकत: पूरी तरह झूठा और हास्यास्पद दावा! भारत की सेना अनुशासन और संकल्प की मिसाल है।
6. पाकिस्तान की सेना ने 2023 में भारत को 3 बार पीछे हटने पर मजबूर किया
हकीकत: कोई प्रमाण नहीं। अंतरराष्ट्रीय मंचों पर इस दावे की कोई पुष्टि नहीं है।
7. भारत आर्थिक संकट में फंसा है, पाकिस्तान बेहतर स्थिति में
हकीकत: भारत विश्व की शीर्ष 5 अर्थव्यवस्थाओं में, जबकि पाकिस्तान IMF की शर्तों पर टिका है।
8. भारतीय मीडिया भी मुनीर से डरा हुआ है
हकीकत: भारतीय मीडिया लोकतंत्र का चौथा स्तंभ है, सवाल पूछता है, डरता नहीं। डराने वाले तानाशाह होते हैं।
9. पाकिस्तान के पास भारत को 6 मिनट में जवाब देने की क्षमता है
हकीकत: ये बयान हवाई दावा है। युद्ध कोई वीडियो गेम नहीं, जिसकी घड़ी मुनीर के हाथ में हो।
10. जनरल मुनीर ‘इस्लामी योद्धा’ हैं, जो भारत को सबक सिखाएंगे
हकीकत: जनरल साहब अपने देश को संभाल नहीं पा रहे, भारत पर फोकस सिर्फ अपनी कुर्सी बचाने के लिए है।
जनरल असीम मुनीर का सारा नैरेटिव ‘फर्जी राष्ट्रवाद’ और ‘सामरिक झांसा’ पर टिका हुआ है। पाकिस्तान में जब भी सेना सवालों के घेरे में आती है, तो भारत-विरोधी कार्ड खेला जाता है। लेकिन इस बार सच की परतें खुल चुकी हैं।
Comments are closed.