मारुति सुजुकी ने लॉन्च की नई ऑल्टो K10, कीमत जानकर हो जाएंगे हैरान

समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 18अगस्त। मारुति सुजुकी ने अपनी एंट्री लेवल हैचबैक कार ऑल्टो K10 का नया मॉडल लॉन्च कर दिया है. ये कार सुजुकी के हार्टेक्ट प्लेटफॉर्म पर तैयार की गई है और इसमें सुजुकी की ही पॉवरट्रेन टेक्नॉलॉजी इस्तेमाल की गई है. ये कार 5th जेनरेशन हार्टेक्ट प्लेटफॉर्म पर बनी है. ऑल्टो कार को और अधिक मॉडर्न और यूथफुल बनाने के लिए इसमें इंपैक्टो औ ग्लिंटो दो तरह के एक्सेसरीज पैकेज या कस्टाइजेशन ऑप्शन दिए गए हैं.

इसका फ्रंट लुक पहले के मुकाबले थोड़ा अलग है. इसमें इसमें सिग्नेचर हनीकॉम्ब पैटर्न वाली ग्रिल दी गई है. डुअल टोन कलर वाली सीट दी गई हैं. इसके डैशबोर्ड को सेंटर फोकस्ड रखा गया है. इसमें दी गई माउंटेड कंट्रोल स्टीयरिंग में आपको स्क्रीन से जुड़े कई कंट्रोल फीचर्स मिल जाते हैं. जैसे म्यूजिक को स्टॉप और प्ले करने की स्विच आदि.

अन्य फीचर्स की बात करें तो इसके सभी चारों डोर में स्पीकर्स दिए गए हैं. एक और बेहतरीन फीचर रिमोट की लेस एंट्री का मिलेगा. इसमें 13 इंच के व्हील दिए गए हैं. इसमें ऑटोमैटिक गियर शिफ्ट का ऑप्शन भी दिया गया है.

नई ऑल्टो K10 में दिए गए इंजन की बात करें तो इसमें नेक्स्ट जेनरेशन K सीरीज 1 लीटर इंजन दिया गया है. अब बात उस खास चीज की जिसके लिए मारुति पहचानी जाती है वो है इसका माइलेज. तो नई ऑल्टो K10 कंपनी के दावे के मुताबिक 24.90 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है.

इस कार को मारुति ने 6 कलर ऑप्शन के साथ पेश किया है. कंपनी का दावा है कि ये कार 15 से अधिक सेफ्टी फीचर्स के साथ आती है. जिसमें स्पीड सेंसिंग ऑटो डोर लॉक फीचर भी दिया गया है.

ये कार मारुति सुजुकी के एरिना शोरूम के जरिए बेची जाएगी. और अंत में बात करें इसके कीमत की तो कंपनी ने इसे 3.99 लाख रुपये की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत में पेश किया है.

Comments are closed.