मरियम नवाज ने इमरान सरकार पर लगाया ये आरोप

समग्र समाचार सेवा
इस्‍लामाबाद, 13नवंबर।
पाकिस्‍तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की बेटी मरियम नवाज शरीफ ने इमरान सरकार पर आरोप लगाया है कि जेल में बंद रहने के दौरान उनके बैरक के अलावा बाथरूम तक में कैमरे लगवाए गए थे। उन्‍होंने कहा कि चौधरी चीनी मिल केस में पिछले साल जब उन्‍हें जेल में बंद किया गया था तो जेल के अंदर कई दिक्‍कतों का सामना करना पड़ा था। जेल में उनके सेल के अंदर भी कैमरा लगा हुआ था।

एक टीवी चैनल को दिए इंटरव्यू में मरियम ने पाकिस्तान की सियासत से जुड़े अहम मुद्दों और सरकार पर कई सवालों के जवाब दिए। उन्होंने कहा, पिछले दिनों सरकार ने मुझे दो बार जेल भेजा और अगर मैं वहां के हालात के बारे में बात करूं तो अजीब लगता है। एक महिला के साथ किस तरह का बर्ताव किया जाता है। अगर मैं सच्चाई बता दूं तो वे (सरकार और प्रशासन) चेहरा दिखाने लायक भी नहीं रहेंगे।

उन्‍होंने कहा, ‘आज मैं दुनिया को यह नहीं बताना चाहती हूं कि मेरे साथ जेल के अंदर अन्‍याय हुआ। मरियम ने कहा कि प्रशासन के लोग उनके होटल के कमरे में घुस जाते हैं और नवाज शरीफ के सामने उनकी बेटी का अपहरण कर लेते हैं, ऐसे में पाकिस्‍तान में कोई महिला सुरक्षित नहीं है। इमरान ये याद रखें कि पाकिस्तान हो या दुनिया का कोई और मुल्क, महिलाएं कहीं कमजोर नहीं हैं।

उन्‍होंने कहा कि सेना के साथ बातचीत हो सकती है लेकिन इमरान सरकार को निश्चित रूप से बाहर का रास्‍ता दिखाना होगा। पीएमएल एन की नेता ने टीवी चैनल से बातचीत में कहा कि सेना के साथ यह बातचीत संविधान के दायरे में होनी चाहिए। उन्‍होंने कहा कि पाकिस्‍तानी सेना ने उनके निकट सहयोगियों से बातचीत का प्रयास किया है लेकिन उनके साथ कोई बातचीत नहीं हुई।

Comments are closed.