जम्‍मू-कश्‍मीर में बड़े पैमाने पर भर्ती चलाया गया अभियान,30 हजार युवाओं को मिली नौकरी

समग्र समाचार सेवा
जम्‍मू-कश्‍मीर, 27 जुलाई। जम्‍मू-कश्‍मीर में अनुच्छेद 370 हटने के बाद वहां बड़े पैमाने पर भर्ती अभियान चलाया गया है और लगभग 30 हजार युवाओं को नौकरी मिली है। गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने राज्यसभा में एक लिखित उत्तर में बताया कि जम्मू-कश्मीर सरकार ने भर्ती के क्षेत्र सहित कई क्षेत्रों में सुधार किए हैं।

जम्मू-कश्मीर सरकार ने 29, 295 रिक्तियां भरी हैं। भर्ती एजेंसियों ने सात हजार नौ सौ चौबीस रिक्तियों का विज्ञापन दिया है और 2,504 रिक्तियों के संबंध में परीक्षाएं आयोजित की गई हैं। सरकार में रिक्तियों की पहचान और भर्ती एक सतत और चालू प्रक्रिया है।

Comments are closed.