समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 10 मार्च। देश के 9 राज्यों से करीब पांच हजार करोड़ से अधिक का चिटफंड घोटाला कर फरार हुए मास्टरमाइंड हरचंद को 9 साल बाद सीबीआई ने गिरफ्तार किया है घोटालेबाज हरचंद को फिजी से इंटरपोल की मदद से गिरफ्तार किया और मंगलवार को डिपोर्ट कर भारत लाया गया।
सीबीआई ने वर्ष 2014 में पांच हजार करोड़ के करीब एक चिटफंड घोटाले का मामला दर्ज किया था।सीबीआई ने यह केस चंडीगढ़ व दिल्ली स्थित कम्पनी मेसर्स पीजीएफ लिमिटेड कंपनी, इसके मैनेजिंग डायरेक्टर निर्मल सिंग बांगु, डायरेक्टर हरचंद सिंह,डायरेक्टर चंद्रभूषण ढिल्लो व अन्य के खिलाफ मामला दर्ज किया था। आरोप है कि कम्पनी ने मध्यप्रदेश, राजस्थान, चंडीगढ़, पंजाब, हरियाणा, दिल्ली और आंध्रप्रदेश में अपने 23 लाख कमीशन एजेंट और 1700 फील्ड एसोसिएट का एक नेटवर्क खड़ा किया।इसके बाद आरोपियों ने लोगों को कम कीमत पर ज्यादा ब्याज का लालच देकर उनकी इन्वेस्टमेंट कम्पनी में कराई।लाखो निवेशकों को सस्ती दरों पर प्लाट देने का वादा किया गया।बहुत से निवेशकों को प्लॉट कटे जाने की रशीदे व प्रमाण पत्र भी प्रदान किये गए।इसके बाद करीब 5 हजार करोड़ रुपए एकत्र होने के बाद आरोपी चिटफंड कंपनी को बंद कर पैसा लेकर फरार हो गए।
सीबीआई ने 31 दिसम्बर 2021 को मामले में 27 आरोपियों के खिलाफ कोर्ट में चार्जशीट दायर की थी।
Comments are closed.