मौलाना तौकीर राजा ने  पीएम मोदी को बताया धृतराष्ट्र, कहा-फिर होगी महाभारत

समग्र समाचार सेवा

नई दिल्ली, 22 अप्रैल। अपने भड़काऊ और विवादित बयानों को लेकर चर्चा में रहना वाला इत्तेहाद-उल-मिल्लत काउंसिल (आईएमसी) के प्रमुख मौलाना तौकीर राजा ने एकबार फिर जहर उगलने का काम किया है। मौलाना तौकीर राजा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी  को देश में चल रहे बुलडोजर और लाउडस्पीकर विवाद को लेकर चेतावनी दी है। उन्होंने पीएम मोदी को धृतराष्ट्र बताते हुए कहा कि भारत में महाभारत होने से कोई रोक नहीं सकता।

देश एकबार फिर बंटवारे की राह पर

देश एकबार फिर बंटवारे की राह पर है। दिल्ली के जहांगीरपुरी इलाके में हिंसा के बाद हुई एमसीडी की कार्रवाई पर मुस्लिम धर्मगुरू और आईएमसी प्रमुख मौलाना तौकीर राजा ने विवादित बयान दिया है। मौलाना ने कहा कि देश के जो हालत हो रहे हैं वो अच्छे नहीं हैं। मस्जिदों से अजान के वक्त हनुमान चालीसा का पाठ किया जा रहा है।

मुसलमान सड़कों पर आ गयातो उन्हें संभालना कठिन हो जाएगा

तौकीर राजा ने धमकी पर भरे लहजे में कहा कि जिस दिन देश का मुसलमान सड़कों पर आ गया, तो उन्हें संभालना कठिन हो जाएगा। उन्होंने पीएम मोदी की चुप्पी पर निशाना साधते हुए कहा कि वो धृतराष्ट्र बनकर ऐसे मामलों पर चुप रहते हैं। तौकीर राजा ने प्रधानमंत्री को चेतवानी देते हुए कहा कि देश में एक और महाभारत होने से कोई नहीं रोक सकता।

दिल्ली से जेल भरो आंदोलन की शुरूआत की जाएगी

मौलाना तौकीर राजा ने बड़ा ऐलान करते हुए कहा कि दिल्ली से जेल भरो आंदोलन की शुरूआत की जाएगी। 10 दिनों बाद बैठक होगी और आंदोलन की तारीख तय की जाएगी। उन्होंने दावा करते हुए कहा कि आंदोलन में देशभर के करोड़ों मुस्लिम शामिल होंगे। आईएमसी प्रमुख ने इस दौरान समाजवादी पार्टी के विधायकों से पार्टी छोड़ने की अपील की है। उन्होंने कहा कि सपा के विधायक मुसलमान वोट के कारण जीते हैं। इसलिए उन्हें इस्तीफा देकर आंदोलन में शामिल होना चाहिए।

विवादों से रहा है पुराना नाता

विवादों से रहा है पुराना नाता आईएमसी  के मुखिया मौलाना तौकीर राजा के विवादित बयानों की एक लंबी फेहरिस्त है। यूपी में विधानसभा चुनाव के दौरान उन्होंने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए बाटला हाउस इनकाउंटर को लेकर विवादित टिप्पणी कर दी। तौकीर राजा ने बटला हाउस इनकाउंटर में मारे गए आतंकियों को शहीद बता दिया था। विधानसभा चुनाव के दौरान उनका एक और बयान काफी वायरल हुआ थाजिसमें मौलाना कहते सुने जा रहे हैंजिस दिन मुस्लिम नौजवान कानून हाथ में ले लेंगेहिंदुस्तान का नक्शा बदल जाएगा।

Comments are closed.