डेफएक्सपो-2022 के लिए मीडिया पंजीकरण आरंभ

समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 29अगस्त।डेफएक्सपो-2022 के लिए मीडिया पंजीकरण आज केवल उन मीडिया कर्मियों के लिए शुरू किया गया है जिन्होंने इसके लिए पहले (22 फरवरी में) पंजीकरण नहीं कराया था । यह पंजीकरण दिनांक 05 सितंबर 2022 तक खुला रहेगा ।

जिन मीडिया कर्मियों ने फरवरी 2022 में निर्धारित डेफएक्सपो-2022 के लिए पहले पंजीकरण किया है, उन्हें मीडिया पंजीकरण वेबपेज पर जाना होगा और 05 सितंबर 2022 तक पहले से भरे गए विवरणों का सत्यापन करना होगा ।

Comments are closed.