मुख्यमंत्री श्री तीरथ सिंह रावत के निर्देश पर शुरू हुआ मीडियाकर्मियों कोविड टीकाकरण

समग्र समाचार सेवा
देहरादून, 15 मई। मुख्यमंत्री श्री तीरथ सिंह रावत के निर्देश पर शुक्रवार को सूचना एवं लोक संपर्क विभाग के कार्यालय में सभी मीडियाकर्मियों के स्वास्थ्य की सुरक्षा के उद्देश्य से कोविड टीकाकरण कैम्प का आयोजन किया गया।

On the instructions of Chief Minister Shri Tirath Singh Rawat, Kovid Vaccination Camp was organized in the office of Information and Public Relations Department on Friday with the objective of protecting the health of all media persons. मुख्यमंत्री के निर्देश पर महानिदेशक सूचना श्री रणबीर सिंह चौहान द्वारा पत्रकारों के टीकाकरण के लिये सूचना निदेशालय में आवश्यक व्यवस्थाएं कराई गईं। अपर निदेशक सूचना डॉ अनिल चंदोला टीकाकरण के दौरान मौके पर मौजूद रहे और टीकाकरण का सुचारू रूप से संचालन सुनिश्चित कराया। सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक आयोजित इस कोविड टीकाकरण कैम्प में बड़ी संख्या में पत्रकारों ने हिस्सा लेकर वैक्सीन लगवाई।
इस कैंप में सभी मीडियाकर्मियों को “कोवैक्सीन“ लगाई गई। 18 से 44 वर्ष और 45 से ऊपर दोनों वर्गों के लिए वैक्सीनेशन का अभियान चलाया। वैक्सीनेशन के पश्चात सभी पत्रकारों को 45 मिनट ऑब्जर्वेशन के लिए रखा गया।
पत्रकारों को आधार कार्ड और उनके कार्यालय के आईडी कार्ड के आधार पर वैक्सीन लगाई गई। राज्य सरकार के इस निर्णय से सभी मीडियाकर्मी काफी प्रसन्न नजर आए।
सभी ने मीडियाकर्मियों के स्वास्थ्य की सुरक्षा के उद्देश्य से कोविड टीकाकरण कैम्प के आयोजन के निर्णय के लिए राज्य सरकार और मुख्यमंत्री श्री तीरथ सिंह रावत का आभार व्यक्त किया।
सचिवालय संघ के अध्यक्ष श्री दीपक जोशी ने सचिवालय में टीकाकरण कैम्प के लिए मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया।

Comments are closed.