समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 7सितंबर। देश में कोरोना संक्रमण के मामलों में उतार चढ़ाव का दौर जारी है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा बीते 24 घंटे में सामने आए कोरोना संक्रमण के आंकड़े को जारी कर दिया गया है जिसके मुताबिक बीते 24 घंटे में 31,222 लोग कोरोना संक्रमित हुए हैं। इसके साथ 42,942 से अधिक लोगों को इलाज कर ठीक किया जा चुका है। वहीं इस दौरान 290 लोगों की मौत दर्ज की गई है। अबतक 3,22,24,937 लोगों को इलाज कर ठीक किया जा चुका है। वहीं वर्तमान में कोरोना के कुल 3,92,864 एक्टिव मामले हैं।
बीते चौबीस घंटों में 1.13 करोड़ से अधिक टीके लगाए गए।
राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अभी तक 69.90 करोड़ टीके लगाये जा चुके हैं।
साप्ताहिक पॉजिटिविटी दर वर्तमान में 2.56 प्रतिशत है; पिछले 74 दिनों से 3 प्रतिशत से कम है।
Comments are closed.