राजस्थान में भाजपा विधायक-दल का नेता चुनने और मिजोरम में नवनिर्वाचित विधानसभा की बैठक आज

समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 12 दिसंबर। राजस्थान में भाजपा विधायक दल का नेता चुनने के लिए आज जयपुर में बैठक होगी। भाजपा प्रदेश मुख्यालय में होने वाली इस बैठक में सभी नवनिर्वाचित विधायकों को शामिल होने का निर्देश दिया गया है। दोपहर 1 बजे से विधायकों का पंजीकरण शुरू होगा, जिसके बाद विधायक दल की बैठक होगी। बैठक में भाजपा अध्यक्ष द्वारा नियुक्त पर्यवेक्षक केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह के साथ विनोद तावड़े और सरोज पांडे भी मौजूद रहेंगे। वहीं, मिजोरम में 9वीं विधानसभा की पहली बैठक आज होगी। इसमें राज्यपाल का संबोधन, नवनिर्वाचित विधायकों का शपथ ग्रहण और अध्यक्ष तथा उपाध्यक्ष का चुनाव होगा। इस सत्र में तीन बैठकें होंगी।

Comments are closed.