समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 22 मई। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा है कि मध्य प्रदेश के धार जिले में नया मेगा टेक्सटाइल पार्क, मेक इन इंडिया पहल को मजबूत करेगा और युवाओं के लिए रोजगार के नए अवसरों का सृजन करेगा। उन्होंने कहा कि पार्क राज्य के लिए विकास के नए द्वार खोलेगा।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के एक ट्वीट के जवाब में, प्रधानमंत्री ने एक ट्वीट संदेश में कहा:
“मध्य प्रदेश के धार जिले में इस मेगा टेक्सटाइल पार्क से जहां मेक इन इंडिया की हमारी पहल को और मजबूती मिलेगी, वहीं युवाओं के लिए रोजगार के साथ-साथ राज्य में विकास के नए द्वार खुलेंगे। #PragatiKaPMMitra”
मध्य प्रदेश के धार जिले में इस मेगा टेक्सटाइल पार्क से जहां मेक इन इंडिया की हमारी पहल को और मजबूती मिलेगी, वहीं युवाओं के लिए रोजगार के साथ-साथ राज्य में विकास के नए द्वार खुलेंगे। #PragatiKaPMMitra https://t.co/DsFAzHGvsw
— Narendra Modi (@narendramodi) May 21, 2023
Comments are closed.