महबूबा मुफ्ती के हसन नसरल्लाह को ‘शहीद’ कहने पर भाजपा का हमला, ‘मगरमच्छ के आंसू’ और वोटबैंक राजनीति का आरोप

समग्र समाचार सेवा

जम्मू और कश्मीर,29 सितम्बर। पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने हिज़बुल्लाह प्रमुख हसन नसरल्लाह को शहीद बताने पर भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने कड़ी आलोचना की है। रविवार (29 सितंबर) को भाजपा ने मुफ्ती पर “मगरमच्छ के आंसू बहाने” और “वोटबैंक की राजनीति” करने का आरोप लगाया। महबूबा ने हसन नसरल्लाह की हत्या पर अपना चुनाव प्रचार रद्द कर दिया था।

भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता आरपी सिंह ने महबूबा मुफ्ती को “आतंकवाद समर्थक” बताते हुए कहा, “प्रचार रद्द कर महबूबा ने आतंकवादियों की मौत पर आंसू बहाने की अपनी आदत फिर से दिखाई है। कुछ समय पहले उन्होंने बुरहान वानी के लिए भी इसी तरह का दुख जताया था।”

सोनिया गांधी पर भी निशाना भाजपा ने महबूबा के अलावा कांग्रेस की सोनिया गांधी पर भी निशाना साधते हुए कहा कि वह भी बटला हाउस एनकाउंटर में मारे गए आतंकवादियों के लिए आंसू बहा चुकी हैं। भाजपा ने आरोप लगाया कि इंडी गठबंधन के नेता वोटबैंक की राजनीति के लिए आतंकवादियों के प्रति सहानुभूति दिखाते हैं।

महबूबा मुफ्ती का बयान महबूबा मुफ्ती ने शनिवार रात एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर लिखा, “लेबनान और गाजा के शहीदों, खासतौर पर हसन नसरल्लाह के साथ एकजुटता में मैं रविवार को अपना चुनाव प्रचार रद्द कर रही हूं। हम फिलिस्तीन और लेबनान के लोगों के साथ इस दुख की घड़ी में खड़े हैं।”

भाजपा नेताओं की प्रतिक्रिया पूर्व उपमुख्यमंत्री और भाजपा नेता कविंदर गुप्ता ने महबूबा मुफ्ती पर निशाना साधते हुए कहा, “आतंकवादी नसरल्लाह की मौत से महबूबा को इतनी परेशानी क्यों हो रही है? जब पाकिस्तान और बांग्लादेश में हिंदुओं की हत्या होती है, तब वह चुप रहती हैं।”

गुप्ता ने महबूबा के कदम को “मगरमच्छ के आंसू” बताते हुए कहा कि इससे उनके वोटबैंक को कोई फायदा नहीं होगा और लोग उनके इरादों को समझते हैं।

 

Comments are closed.