31 अक्टूबर को होगा मेरी माटी, मेरा देश अभियान का समापन

समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली,17 अक्टूबर। मेरी माटी, मेरा देश अभियान राष्‍ट्रव्‍यापी अमृत कलश यात्रा के साथ अपने अंतिम चरण में पहुंचेगा। संस्‍कृति मंत्रालय ने कहा कि बहुत से मंत्रालय, राज्‍य सरकारें, नेहरू युवा केंद्र संगठन और केंद्रीय सशस्‍त्र पुलिस बल गांवों और ब्‍लॉक स्‍तर के प्रत्‍येक घर से मिट्टी लाने के स्‍मरणीय कार्य में जुटे हुए हैं।

मंत्रालय के क्षेत्रीय संस्‍कृति केंद्र बेहतर पहुंच और अभियान को लेकर जागरूकता बढ़ाने को लेकर देश के ग्रामीण क्षेत्रों में सांस्‍कृतिक कार्यक्रम आयोजित कर रहे हैं। 3800 से अधिक ब्‍लॉकों ने इस तरह के कार्यक्रम आयोजित किए हैं।

एकत्रित मिट्टी इस महीने की 31 तारीख को कर्तव्य-पथ पर अमृत महोत्‍सव मेमोरियल और अमृत वाटिका में रखी जाएगी। यह पहल 12 मार्च, 2021 को शुरू हुए आजादी का अमृत महोत्‍सव के समापन को चिन्हित करती है। आजादी का अमृत महोत्‍सव भारत में दो लाख से अधिक कार्यक्रमों के आयोजन के जरिए बड़ी जनभागीदारी के साथ मनाया गया।

Comments are closed.