मणिपुर मे उग्रवादियों ने की पुलिस अधिकारी की हत्या, सीएम ने बुलाई आपात बैठक

समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 1नवंबर। संदिग्ध उग्रवादियों ने मंगलवार को मणिपुर के तेंगनौपाल जिले के मोरेह में एसडीपीओ की गोली मारकर हत्या कर दी. एक पुलिस अधिकारी के मुताबिक, संदिग्ध आतंकवादियों ने पुलिस दल पर उस समय हमला किया जब वे मोरेह के ईस्टर्न शाइन स्कूल मैदान में एक हेलीपैड के प्रस्तावित निर्माण स्थल की समीक्षा कर रहे थे, जिसमें एसडीपीओ चिंगथम आनंद कुमार घायल हो गए, जिन्हें तुरंत प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां उन्होंने दम तोड़ दिया. मारे गए पुलिस अधिकारी के पेट में गोली लगी थी.

सीएम ने बुलाई आपात बैठक
घटना के तुरंत बाद मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में मंत्रिपरिषद की आपात बैठक हुई. हमले की निंदा करते हुए, मणिपुर के मुख्यमंत्री एन. बीरेन सिंह (N Biren Singh) ने एक्स (X)पर कहा, ‘आज सुबह ओसी मोरेह पुलिस के एसडीपीओ चिंगथम आनंद की निर्मम हत्या से गहरा दुख हुआ. लोगों की सेवा और सुरक्षा के प्रति उनके समर्पण को हमेशा याद रखा जाएगा. अपराधियों को न्याय के कटघरे में लाया जाएगा.

बता दें कि यह घटना मणिपुर की राजधानी इम्फाल से 110 किलोमीटर दक्षिण में सीमावर्ती शहर मोरेह से राज्य बलों को हटाने के लिए विभिन्न जनजातीय संगठनों, विशेष रूप से मोरेह स्थित संगठनों की मांगों के बीच हुई. म्यांमार सीमा पर स्थित मोरेह शहर एक बड़ा व्यापारिक स्थान है और यहां विभिन्न समुदायों के लोग रहते हैं.

वहीं वरिष्ठ पुलिस और अर्ध-सैन्य अधिकारियों के नेतृत्व में अतिरिक्त सुरक्षा बल इलाके में पहुंच गए हैं और आतंकवादियों को पकड़ने के लिए तलाशी अभियान शुरू कर दिया है.

 

Comments are closed.