विकास भवन सभागार पौड़ी में मंत्री डा0 धन सिह रावत ने संबंधित अधिकारियों के साथ की आपदा प्रबंधन की बैठक

समग्र समाचार सेवा
पौडी, 20 मार्च।
विकास भवन सभागार पौड़ी में आज प्रदेश के उच्च शिक्षा, आपदा प्रबंधन एवं पुर्नवास, सहकारिता, प्रोटोकाल (स्वतंत्र प्रभार) मंत्री डा0 धन सिह रावत ने संबंधित अधिकारियों के साथ आपदा प्रबंधन की बैठक ली। उन्होने ग्राम स्तर पर भी आपदा रेस्क्यू कार्य के उपकरणों से लैस करने की कवायद शुरू कर दी है, जनपद के सभी 1174 गांव में आपदा किट देने तथा उप निरीक्षक राजस्व, पुलिस को आपदा मोटर साईकिल से लैस किया जायेगा, जिसमें आवश्यक उपकरण भी होगें मौजूद। जबकि एसडीआरएफ श्रीनगर को जलाशय में सर्च हेतु दो मोटरबोट की प्रस्ताव देने के निर्देश दिये।
मा0 मंत्री आपदा प्रबंधन एवं पुनर्वास डा0 रावत ने जनपद में वित्तीय वर्ष की आय व्यय की जानकारी ली जिसमें अपर जिलाधिकारी ने क्रमवार इस वित्तीय वर्ष में हुए खर्च एवं अवशेष धनराशि की जानकारी से अवगत कराया। जिस पर मा0 मंत्री ने कहा कि कोविड 19 के दौरान जनपद में अधिग्रहण की गई होटलों, वाहनों एवं अन्य प्रकार के देनदारी को तत्काल भुगतान करना सुनिश्चित करेंगे।

जिस हेतु उन्होने तीन दिन भीतर निस्तारण करने को कहा। साथ ही ग्राम पंचायत स्तर पर भी देनदारी को तत्काल जारी करने के निर्देश दिये। वहीं जनपद के समस्त अस्पतालों को आधुनिक उपकरण से लैंस करने हेतु मुख्य चिकित्साधिकारी को संबंधित चिकित्सकों से अस्पतालों के लिए आवश्यक उपकरण की मांग करने के निर्देश दिये। उन्होने ग्रामीण स्तर पर के अस्पतालों को भी प्राथमिकता के आधार पर एक्सरे मशीन सहित अन्य आवश्यक उपकरण बेड आदि से लैस करने के निर्देश दिये।
जबकि मेडिकल कालेज श्रीनगर के प्राचार्य को आवश्क उपकरण एवं कार्यो की मांग की सूची जिलाधिकारी डा0 विजय कुमार जोगदण्डे को उपलब्ध करने के निर्देश दिये। साथ ही उन्होने उप जिला अस्पताल श्रीनगर के पुराने भवन परिसर में पार्क एवं पार्किग बनाने हेतु संबंधित अधिकारियों के साथ जिलाधिकारी को समीक्षा बैठक कर निस्तरण करने को कहा। उन्होने कहा कि महिला मंगल दल, युवक मंगल दल तथा प्रतिनिधियों को आपदा प्रबंधन के तहत रेस्क्यू कार्य की प्रशिक्षण दिया जायेगा। जिससे क्षेत्र में आने वाले घटना, दुर्घटना से सुगमता पूर्वक निपटा जा सकें। जिस हेतु उन्होने आपदा किट भी देने हेतु संबंधित अधिकारी को आवश्यक दिशा निर्देश दिये। समीक्षा के दौरान लोनिवि के संबंधित अधिकारी को आपदा के दौरान क्षतिग्रस्त हुई पुलों को तत्काल बनाने के निर्देश दिये।
जबकि मुख्य शिक्षा अधिकारी को विद्यालयों के क्षतिग्रस्त हुए भवनों को ठीक कराने के निर्देश दिये। उन्होने कहा कि आपदा के मानक पर आने वाले सभी तरह के कार्य को शीघ्र पूर्ण करना सुनिश्चित करेंगे ताकि जन मानस को इसक लाभ समय पर मिल सकें।
इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती शांति देवी, बहुउद्शीय सहाकारी समिति अध्यक्ष/जिलाध्यक्ष भाजपा संपत सिह रावत, मुख्य विकास अधिकारी आशीष भटगांई, डीसीबी अध्यक्ष नरेन्द्र रावत कुटीभाई, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष गिरीश पैन्युली, अपर जिलाधिकारी डा0 एस के बरनवाल, उपजिलाधिकारी एस. एस. राणा, जिला विकास अधिकारी वेदप्रकाश, प्राचार्य मेडिकल कालेज सी.एम.एस.रावत, सीएमओ मनोज शर्मा, एसीएमओ जी.एस. तालियान, जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी दिपेश काला, मुख्य शिक्षा अधिकारी एम.एस. रावत, डीपीआरओ एम.एम.खान सहित संबंधित अधिकारी एवं जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।

Comments are closed.