मंत्री डा0 धन सिंह रावत ने आज सर्किट हाउस पौड़ी में सहकारिता विभाग के अधिकारियों के साथ की समीक्षा बैठक

समग्र समाचार सेवा
पौड़ी,17 अप्रैल।

प्रदेश के उच्च शिक्षा, सहकारिता, आपदा प्रबंधन एवं पुनर्वास, प्रोटोकॉल (स्वतन्त्र प्रभार) मंत्री डा0 धन सिंह रावत ने आज सर्किट हाउस पौड़ी में सहकारिता विभाग के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक ली। उन्होंने सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया कि महिला समूहों व समितियों को आवश्यकता के अनुसार ऋण वितरण करना सुनिश्चित करें। उन्होंने सहकारिता विभाग के अंतर्गत पंजीकृत समितियों हेतु लाभकारी की जानकारी ली। संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि प्रत्येक गांव कम से कम एक महिला समूहों आवश्यक रूप से बनाना सुनिश्चित करेंगे।

मंत्री डॉ. रावत ने आयोजित बैठक में सहकारिता समितियों के माध्यम से किसानों को कम ऋण वितरण होने पर अधिकारियों से नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि किसानों के ऋण वितरण में तेजी लाना सुनिश्चित करें। जिससे वह समय पर योजना का लाभ ले सकेंगे। साथ ही उन्होंने राजस्व से हुई वसूली की जानकारी भी ली।

उन्होंने सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया कि क्षेत्र में बंजर खेतों के मालिकों से वार्ता कर वहां साइलेज (घास) लगाने की कार्य योजना तैयार करें। इस दौरान उन्होंने कहा कि राठ विकास अभिकरण के अंतर्गत महिलाओं को जल्द ही घस्यारी किट तथा हल लगाने वाले किसानों को हल वितरित किया जाएगा। कहा कि स्वरोजगार को बढ़ावा देने हेतु बकरियां वितरण सहित अन्य कार्य सरकार द्वारा किया जा रहा है। जिससे किसान स्वरोजगार अपना कर अपनी आर्थिकी मजबूत बना सकेंगे। साथ ही उन्होंने कहा कि सहकारिता विभाग के अंतर्गत संचालित योजनाओं हेतु 01 हजार महिलाओं को प्रशिक्षण दिया जाएगा।

इस अवसर पर बहुद्देशीय सहकारी संघ अध्यक्ष/भाजपा जिलाध्यक्ष संपत सिह रावत, डीबीसी अध्यक्ष नरेंद्र रावत, उप निबंधक सहकारिता मान सिंह सैनी, एआर सुमन कुमार, जीएम मनोज कुमार, समिति सचिव देवलगढ़ सूरज बिष्ट, श्रीकोट गंगानाली सचिव शशांक बहुगुणा सहित अन्य उपस्थित थे।

Comments are closed.