मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बूंगीधार में बेहतर स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए शुरू की एंबुलेंस सेवा
समग्र समाचार सेवा
मसूरी, 6मई। प्रदेश के उच्च शिक्षा, सहकारिता, आपदा प्रबंधन एवं पुनर्वास, प्रोटोकॉल (स्वतन्त्र प्रभार) मंत्री डॉ. धन सिंह रावत द्वारा आज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बूंगीधार में एक और कड़ी को जोड़ते हुए एक एंबुलेंस बेहतर स्वास्थ्य सुविधाओं एवं जनता को राहत पहुंचाने हेतु दी गई, जो वर्तमान में कोरोना संक्रमण के रोकथाम एवं प्रभावी बचाव कार्यों में उपयोगी सिद्ध होगी।
मा. मंत्री डॉ रावत ने स्वास्थ्य विभाग एवं संबंधित अधिकारियों के साथ कोरोना संक्रमण से बचाव तथा रोकथाम हेतु किए जा रहे कार्यों की समीक्षा बैठक ली। उन्होंने सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया कि कोरोना वायरस संक्रमण के रोकथाम, बचाव एवं राहत हेतु सभी स्वास्थ्य केंद्रों व चिकित्सालयों में 24 घंटे दवाइयों एवं अन्य सामग्री उपलब्ध रहे। साथ ही पुलिस अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि बाजार में कोविड कर्फ्यू का सख्ती से अनुपालन करवाना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि दुकानों में दवाई व अन्य सामग्री लेने आ रहे लोगों को सामाजिक दूरी का अनुपालन, मास्क का अनिवार्य रूप से उपयोग करने तथा साफ सफाई का विशेष रूप से ध्यान रखने हेतु जागरूक करना सुनिश्चित करें। उन्होंने स्वास्थ्य अधिकारियों को निर्देशित किया है कि नियमित रूप से सफाई व्यवस्था तथा अन्य आवश्यक सेवाओं में कोई लापरवाही न बरती जाय। कहा कि स्टाफ की कमी है तो संबंधित अधिकारी को अवगत कराएं।
मा. मंत्री डॉ रावत ने बैठक के पश्चात राजकीय एलोपैथिक चिकित्सालय उफरीखाल, मेलधार-चैखाल, भोंदार आयुर्वेदिक चिकित्सालय, भगवती तलया आदि में कोविड-19 के दृष्टिगत व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया।
इस अवसर पर उप जिलाधिकारी थलीसैंण, जिला पंचायत सदस्य अमर सिंह नेगी, चिकित्सा अधिकारी थलीसैंण सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।
Comments are closed.