मंत्री नवाब मलिक ने एक बार NCB अधिकारी पर किया हमला, कहा- समीर वानखेड़े के मालदीव दौरे की जांच करें
समग्र समाचार सेवा
मुंबई, 27अक्टूबर। एनसीपी नेता और महाराष्ट्र सरकार में मंत्री नवाब मलिक लगातार एनसीबी और उसके अधिकारी समीर वानखेड़े पर हमलावार है। नवाब मलिक ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, ‘एक एफआईआर दर्ज है, जिसको एक साल हो चुका है। उसमें अब तक एक भी गिरफ्तारी नहीं हुई है।’
उन्होंने कहा, ‘एक साल पहले दर्ज हुई उसी एफआईआर के आधार पर दीपिका पादुकोण को बुलाया गया, सारा अली खान और श्रद्धा कपूर को भी बुलाया गया, लेकिन अब तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई। सब लोग जिन्हें बुलाया गया, उनकी गिरफ्तारी नहीं हुई, उसकी गहराई में जाएं। मैं ये भी कहता हूं कि मालदीव के दौरे को देखिए, उस समय मालदीव में कौन अभिनेता-अभिनेत्री थे, उससे उगाही का पूरा खेल सामने आ जाएगा।
नवाब मलिक ने सीधे एनसीबी को निशाने पर लेते हुए कहा, आपने पहले कहा मामले में हस्तक्षेप करेंगे। इसके बाद शाम को कहा कि चिट्ठी पर किसी का नाम और दस्तखत नहीं हैं, इसलिए कोई हस्तक्षेप नहीं होगा. लेकिन जो चिट्ठी में जो आरोप लगाए गए हैं, अगर आप अब भी उन्हें अनदेखा करेंगे तो आपकी पूरी संस्था पर सवालिया निशान खड़े होंगे।
WATCH | An FIR has been lodged for almost a year on the basis of which Deepika Padukone, Sara Ali Khan & Shraddha Kapoor were called, but no arrest has been made…We need to pay attention to it …& also at Maldives trip to find out the truth…:Maharashtra Minister Nawab Malik pic.twitter.com/qfqVZdbEcF
— ANI (@ANI) October 27, 2021
Comments are closed.