समग्र समाचार सेवा
लखनऊ, 21जुलाई। उत्तर प्रदेश के बलिया में योगी सरकार में संसदीय कार्य राज्य मंत्री आनंद स्वरूप शुक्ला ने मुनव्वर राणा को पलटवार जवाब दिया है साथ ही उन्होंने भारत के खिलाफ खड़े होने वालों को दिया खुली धमकी भी दी है और कहा –1947 में जो मुसलमान भारत मे शाजिस के तहत रुके थे । भारत को बाटेंगे और टुकड़े करेंगे उन्ही में से मुन्नवर राणा एक हैं मुन्नवर राणा और उसके परिवार के लोगो के बयान हमलोगों सुने है ऐसे लोग एनकाउंटर में मारे जाएंगे चाहे वह कोई भी हो जो भारतीयों के खिलाफ खड़े होगा। चाहो वो जो हो, जो कह रहे है उत्तर प्रदेश छोड़ना पड़ेगा। निश्चित ही वो समय आ गया हैं जो उन शाजिस में थे कि भारत को फिर से बाट देंगे।
उन्होंने कहा कि उनके जैसे लोगों को प्रदेश ही नहीं देश छोड़कर जाना होगा।
बता दें कि राज्यमंत्री आनंद स्वरूप ने बलिया में मीडिया से बात करते हुए मुनव्वर राणा को लेकर यह बयान दिया।
ज्ञात हों कि बीते दिनों शायर मुनव्वर राणा ने योगी सरकार के खिलाफ बयान दिया था कि अगर योगी आदित्यनाथ फिर से उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री बनते हैं तो वह राज्य छोड़कर चले जाएंगे। इसके साथ ही मुनव्वर ने कहा था कि वो यह भी मान लेंगे कि अब यूपी मुसलमानों के लिए रहने लायक नहीं है।
Comments are closed.