महिला और बाल विकास राज्य मंत्री डॉ. महेंद्र मुंजपारा ने अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 2023 के लिए वर्चुअल समिति बैठक में लिया भाग
समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 31 मई। महिला एवं बाल विकास राज्य मंत्री डॉ. महेंद्र मुंजपारा ने आज विज्ञान भवन में आयोजित अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 2023 की वर्चुअल समिति की बैठक में भाग लिया।
इस दौरान इस वर्ष के अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 2023 की तैयारी और मुख्य विशेषताओं पर चर्चा की गई।
Today attended the virtual inter-ministerial committee meeting for #InternationalDayofYoga2023 at Vigyan Bhawan! Exciting discussions on preparation & main features of this year's #IDY2023. pic.twitter.com/EF4BTCuqJC
— Dr Mahendra Munjpara (@DrMunjparaBJP) May 30, 2023
Comments are closed.