पीएम मोदी की सूरक्षा में चुक: फिरोजपुर के एसएसपी ने दी थी पीएम नरेंद्र मोदी के रूट की जानकारी, पंजाब पुलिस ने फॉलो नही किए थे ‘Blue Book’ के नियम
समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 6जनवरी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के काफिले को कल पंजाब में प्रदर्शनकारियों ने रोक लिया जिस कारण प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को 20 मिनट तक वहां मौजूद फ्लाईओवर पर रुकना पड़ा। प्रधानमंत्री की सुरक्षा में हुई इस बड़ी चूक पर तमाम सवाल उठ रहे है। आखिर प्रदर्शनकारियों को प्रधानमंत्री के बदले गए सड़क मार्ग के बारे में जानकारी किसने दी?
इन सबमें एक सबसे बड़ी बात सामने आ रही है कि फिरोजपुर जिले के एसएसपी ने प्रदर्शनकारियों को पीएम मोदी के सड़क मार्ग की जानकारी दी थी। यह किसी और नही बल्कि उन्हीं में से किसी एक नेता ने दावा किया है।
भारतीय किसान यूनियक क्रांतिकारी (फूल) के राज्य महासचिव बलदेव सिंह जीरा ने इंडियन एक्सप्रेस को बताया है कि उन्हें पहले ऐसा लगा कि एसएसपी द्वारा ऐसा केवल प्रदर्शनकारियों को तितर-बितर करने के लिए कहा जा रहा है। अगर हमें पता होता की पीएम की यात्रा उसी मार्ग से हैं तो हमारी प्रतिक्रिया अलग होती। आखिर वह हमारे प्रधानमंत्री हैं। उन्होंने कहा कि वे वहां भाजपा रैली में जा रहे वाहनों को रोकने के लिए वहां खड़े थे।
बलदेव सिंह जीरा ने कहा कि हम लुधियाना फिरोजपुर राजमार्ग पर पियारेना गाव के पास बने पुल पर धरना दे रहे थे। इस बीच फिरोजपुर के एसएसपी हमें सूचित करने आए कि पीएम की यात्रा इसी सड़क से होने वाली है। भाजपा के वाहनों को हमने अलग वैकल्पिक मार्ग लेने को कहा था ताकि वे धरने से बच सकें। हमें ऐसा लगा की पीएम हेलीकॉप्टर के माध्यम से पहुंचेंगे। लेकिन बाद में हमे पता चला कि पीएम मोदी ट्रैफिक जाम में फ्लाईओवर पर फंस गए हैं और हमारे धरने के कारण वापस लौट गए हैं।
इसके अलावा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में हुई चूक पर गृह मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि प्रदर्शनकारियों के बारे में खुफिया इनपुट होने के बावजूद पंजाब पुलिस ने ‘ब्लू बुक’ का पालन नहीं किया और पीएम की यात्रा के लिए आकस्मिक मार्ग तैयार नहीं रखा था। स्पेशल प्रोटेक्शन फोर्स (SPG) की ब्लू बुक (Blue Book) प्रधानमंत्री की सुरक्षा के लिए सुरक्षा दिशा-निर्देश निर्धारित करती है। वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि ब्लू बुक के नियमों के अनुसार राज्य पुलिस को किसी भी विपरित स्थिति में पीएम की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए आकस्मिक मार्ग तैयार करना होगा, जैसे प्रधानमंत्री की यात्रा की दौरान पंजाब में ऐसी स्थिति पैदा हुई।
क्या है ब्लू बुक
स्पेशल प्रोटेक्शन फोर्स (SPG) की ब्लू बुक (Blue Book) वीआईपी की सुरक्षा के लिए सुरक्षा दिशा-निर्देश निर्धारित करती है। ब्लू बुक के नियमों के अनुसार राज्य पुलिस को किसी भी विपरित स्थिति में वीआईपी की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए आकस्मिक मार्ग तैयार करना होगा, जैसे प्रधानमंत्री की यात्रा की दौरान पंजाब में ऐसी स्थिति पैदा हुई। पीएम की ब्लू बुक में मोटे तौर पर उनकी सुरक्षा के नियम और प्रोटोकॉल का दस्तावेज होता है. इसके दिशा-निर्देश के मुताबिक ही पीएम की सुरक्षा के इंतजाम किए जाते हैं. ब्लू बुक के मुताबिक पीएम की यात्रा का ध्यान जाता है. ब्लू बुक राष्ट्रीय सुरक्षा की बुक है।
Comments are closed.