कोलकाता के ब्रिगेड परेड ग्राउंड में मिथुन चक्रवर्ती ने ली बीजेपी की सदस्यता

समग्र समाचार सेवा
कोलकत्ता, 7 मार्च।
कोलकाता के ब्रिगेड परेड ग्राउंड में आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली से पहले अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती ने बीजेपी की सदस्यता ग्रहण कर ली है। बीजेपी नेताओं ने ‘मिथुन दा’ का पार्टी में स्वागत किया है।

मिथुन चक्रवर्ती एक जाने माने अभिनेता हैं और बंगाल में उनकी फैन फॉलोइंग व्यापक है। ऐसे में के मिथुन बीजेपी ज्वाइन करने के बाद पार्टी को इससे बड़ा लाभ होने की उम्मीद है।

बता दें कि मिथुन चक्रवर्ती ने कुछ दिन ही पहले आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत से मुलाकात की थी। जिसके बाद यह कयासबाजी तेज हो गई थी कि मिथुन बीजेपी जा सकते है। हालांकि तब मिथुन चक्रवर्ती ने इसका खंडन किया था। उन्होंने कहा कि मोहन भागवत से उनका आध्यात्मिक संबंध है। जिसको राजनीतिक चश्मे से नहीं देखा जाना चाहिये।

Comments are closed.