साहिबाबाद विधानसभा सीट से विधायक सुनील कुमार शर्मा ने ‘आदिपुरुष’ के टीजर का किया विरोध, फिल्म के निर्देशक को लिखा पत्र

समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 8अक्टूबर। बीजेपी विधायक सुनील कुमार शर्मा ने फिल्म “आदिपुरुष” के निर्देशक को पत्र लिखकर आग्रह किया है कि फिल्म से आपत्तिजनक दृश्य हटाए जाए। इतना ही नही उन्होंने दृश्य न हटाने पर फ़िल्म का विरोध करने की घोषणा भी की है।
साहिबाबाद विधानसभा सीट से विधायक ने पत्र में लिखा है, ” आज देश विजयदशमी का उत्सव बड़ी ही धूमधाम से मना रहा है, विजयदशमी हर्ष और उल्लास तथा विजय का पर्व है। भारतीय संस्कृति वीरता की पूजक है, शौर्य की उपासक है। भारतीय संस्कृति सदा से ही वीरता व शौर्य की समर्थक रही है। मैने आपकी आने वाली फिल्म आदिपुरुष का ट्रेलर देखा आदिपुरुष की कहानी रामायण पर आधारित है। सच में उसमें आपत्तिजनक दृश्य हैं, हमारे भगवानों का ऐसा चित्रण नहीं करना चाहिए। हमारी आस्था के केंद्र बिंदुओं को जिस रूप में दिखाया गया है, वो अच्छा नहीं है। फिल्म के ट्रेलर में हनुमान जी के अंगवस्त्र चमड़े के दिखाए गए हैं जबकि हनुमान चालीसा में लिखा है. “कानन कुंडल कुंचित केसा, हाथ बज्र औ ध्वजा बिराजे कांधे मूंज जनेऊ साजे” यानी हनुमान जी के वस्त्रों तक का उल्लेख है, लेकिन आपने हनुमान जी को क्या पहना दिखाया है ? यह एक घिनोना कार्य है।

आगे अपने पत्र में विधायक ने लिखा, ” वहीं सैफ अली खान फिल्म में रावण का किरदार कर रहे हैं। हिंदू धर्म के जो पौराणिक चरित्र हैं उनसे छेड़छाड़ सहा नहीं जाएगा। “भगवान शिव के अनन्य भक्त लंकापति रावण की भूमिका में फिल्म आदिपुरुष में सैफ अली खान का चित्रण ऐसे किया गया है जैसे इस्लामिक आतंकी खिलजी या चंगेज खान या औरंगजेब है, माथे पर ना ही तिलक है ना ही त्रिपुंड, हमारे पौराणिक चरित्रों के साथ खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं किया जायेगा ।” यह एक मुगली तानाशाह हो सकता है लेकिन रावण नहीं हो सकता।

मेरी यह समझ में नहीं आ रहा है कि बॉलीवुड द्वारा सिर्फ हमारे देवी-देवताओं को ही क्यों निशाना नाया जाता है ? मेरा बॉलीवुड के निर्देशकों एवं निर्माताओं से सवाल है कि क्या बॉलीवुड में किसी और के भगवान पर इस तरह की फिल्म बनाने की हिम्मत है क्या ? जिस तरह सनातनी संस्कृति के साथ छेडछाड किया गया है इससे मुझे फिल्म के निर्माण में इस्लामिक कटरपंथियों की साजिश लग रही है।

मैं आदिपुरुष फिल्म के निर्देशक, निर्माता एवं फिल्म निर्माण से जुडी सम्पूर्ण टीम को आगह कर रहा हूँ कि अपनी फिल्म आदिपुरुष से आपत्तिजनक दृश्य हटा लिये जाये अन्यथा फिल्म का विरोध किया जायेगा एवं जरूरी कानूनी कार्यवाही के लिए मैं बाध्य होंगा। ”

सुनील लहरी ने भी किया ‘आदिपुरुष’ के टीजर का विरोध, बोले- हजम कर पाना मुश्किल

अपने किरदार से घर घर में अपनी पहचान बनाने वाले अभिनेता सुनील लहरी इन दिनों विवादित बयान को लेकर चर्चा में हैं. ‘आदिपुरुष’ का टीजर जब से रिलीज हुआ है तब से इस फिल्म को लेकर सोशल मीडिया पर जमकर विवाद छिड़ा हुआ है. हिंदू धर्म को मानने वाले दर्शक फिल्म के किरदारों के लुक को स्वीकार करने से मना कर रहे हैं. वहीं, लोग इसके पिक्चराइजेशन पर भी विरोध जता रहे हैं. ऐसे में सुनील लहरी ने भी इसकी आलोचना की है.

अभिनेता सुनील लहरी ने हाल ही में दिए अंग्रेजी वेबसाइट DNA में अपने एक इंटरव्यू के दौरान फिल्म के टीजर पर अपनी नाराजगी जताई है. उन्होंने कहा कि, प्रभास और सैफ अली खान की इस फिल्म के टीजर को देखने के बाद इसके वीएफएक्स को ‘पचाना’ उनके लिए बेहद मुश्किल था. फिल्म की तुलना रामायण से करते हुए सुनील ने कहा बताया कि कोई ‘कार्टूनिश प्रभाव या मजाक नहीं था.

रामानंद सागर के मशहूर टीवी सीरियल ‘रामायण’ में लक्ष्मण की भूमिका निभाने वाले सुनील लहरी ने आगे कहा कि उनके सीरियल रामायण में किसी वीएफएक्स का काम नहीं था. आजकल लोग अपने काम में मेहनत करने से भागते हैं. इसके वीएफएक्स हजम नहीं होते. हमारे समय पर सभी तकनीक नई थीं तो हमने अपनी मेहनत से इसे बेहतर बनाने की कोशिश की थी.

Comments are closed.