समग्र समाचार सेवा
देहरादून, 21 मार्च।
लालकुआं विधानसभा क्षेत्र में विधायक नवीन दुम्का द्वारा विभिन्न स्थानों पर लोकार्पण व शिलान्यास कार्यक्रम किये.गये जिसमें मुख्य रुप से-25 एकड़ झोपड़ पट्टी में 500 मीटर टाइल रोड का शिलान्यास किया। जबकि- बजरी कंपनी की बस्ती में 15 दिन के भीतर 1 हैंडपंप लगाने की घोषणा की विधायक श्री दुम्का ने ईमली घाट शांतिनगर रोड में 8 लाख की लागत से बने पुलिया का लोकार्पण करने के अलावा आई टी आई रोड तिवारी नगर गब्ते में हरीश खड़ायत के यहां आर्टिजन का लोकार्पण किया.. लोकार्पण एवं शिलान्यास कार्यक्रम के दौरान उनके साथ पूर्व चेयरमैन पवन चौहान पंतनगर एयरपोर्ट अथॉरिटी के डायरेक्टर हेमंत नरूला मंडल अध्यक्ष नारायण सिंह बिष्ट मुकेश सिंह डॉक्टर राजकुमार सेतिया नवीन पपोला आदि लोग मौजूद थे।
Comments are closed.