विधायक नीरज शर्मा ने किया गलियों एंव ट्यूब्ले के निर्माण कार्य का शुभारंभ

समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली/चण्डीगढ/फरीदाबाद, 16 सितम्ंबर। एनआईटी विधायक श्री नीरज शर्मा ने एनआईटी विधानसभा के नगंला इन्कलेव पार्ट-1 में लगभग 28 लाख की लागत से बनने वाली 6 गलियों का शुभारंभ किया। विधायक नीरज शर्मा ने बताया कि इन गलियों का निर्माण कार्य लगभग 28 लाख रुपए की लागत से कराया जा रहा है। एनआईटी फरीदाबाद से विधायक नीरज शर्मा ने लोगो से अनुरोध किया कि जिस प्रकार जब व्यक्ति का अपना मकान बनता है उसकी निगरानी करता है यह पैसा भी आपका है इसलिए इसको भी अपने मकान की तरह समझें और जिम्मेदारी से गली को बनवांए।

इस मौके पर श्री राजू सिंह जी ने बताया की इन गलियों की स्थिति काफी दयनीय थी काफी समय से जर्जर पड़ी थी लोगों को आने जाने में बहुत परेशानी हो रही थी जिसके बारे में उनके द्धारा समय समय पर विधायक जी को अवगत करवाया गया था। आज उसी कढी में विधायक नीरज शर्मा जी ने कार्य शुरू करवाया है इसके लिए वार्ड-9 की जनता विधायक जी की बहुत अभारी है।

वार्ड-10 उत्तम नगर बीवीएन स्कूल वाली गली में ट्यूब्ले के शुभारंभ किया। जिसपर मौके पर स्थानीय लोगो बताया कि इस एरिया में पानी की काफी समस्या है थी जिसके कारण लोगो को काफी परेशानी का सामना करना पड रहा था अब विधायक जी प्रयासों से ट्यूब्ले का कार्य शुरू हुआ है जिसके लिए हम विधायक महोदय का धन्यवाद करते है।

इस मौके पर वार्ड-9 के निवासियों द्धारा फुल मालाओ से स्वागत किया गया। सभी द्धारा नीरज शर्मा जिदांबाद के नारे लगाए गए। इस मौके पर कनिष्ठ अभियंता नगर निगम श्री प्रमोद पचौरी, श्री संदीप तलवार, रोहन सिंह, राजू सिंह, डा एसपी सिंह, राहुल चौधरी, रामचरित प्रसाद, पूरन चौधरी, पप्पू भडाना, ब्रिज लाल यादव, विनय सौलंकी एंव अन्य गणमान्य साथी उपस्थित रहे।

Comments are closed.