विधायक नीरज शर्मा ने अपने क्षेत्र में लाखों की योजनाओं का किया शिलान्यास     

समग्र समाचार सेवा
फरीदाबाद, 26 जनवरी। शहर के वार्ड नं-5 जीवन नगर, पार्ट-2 में सोहना रोड से ईदखान के घर वाले 33 फीट रोड के निर्माण को आज हरी झंडी मिल गई है। क्षेत्रीय विधायक नीरज शर्मा ने आज शिलान्यास करते हुए जल्द कार्य पूरा होने की बात कही। सड़क के निमार्ण में लगभग 27 लाख 56 हजार की लागत आएगी। यह सड़क काफी समय से जर्जर पड़ी थी। सड़क की खराब हालत से लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। लंबे समय से स्थानीय लोग सड़क बनाने की मांग कर रहे थे। सडक निर्माण कार्य विधायक ग्रांट के तहत आज शुरू किया गया। विधायक शर्मा ने जेई को आदेश दिया है कि है की जो पूरानी टाईले सड़क से निकलेगी उन्हें आसपास की गालियों में लगाया जांए। शिलान्यास के मौके पर विधायक नीरज शर्मा के साथ जेई प्रवीन शर्मा, ईदाखान, सुरेश पंडित, चौ राम मेहर समेत वार्ड के कई सदर मौजूद रहे।

सड़क निर्माण के साथ-साथ गांव कुरेशीपुर और मादलपुर में विधायक आदर्श ग्राम योजना के तहत विभिन्न गालियों का निर्माण कार्य का भी शुभारंभ किया गया गांव करेशीपुर में भगत जी के घर से हाजी ईब्राहिम के घर तक, जाकिर से जमशेद तक, असावती से हाजी हाकुम, गुडूड से जान मोहम्मद तक वाले रास्ते का निर्माण कार्य लगभग 17 लाख 57 हजार रू से पूरा किया जाएगा। गांव मादलपुर में इमरान की बैठक से प्राईमरी स्कूल तक रास्ता एवं गली के निर्माण कार्य 17 लाख 15 हजार की लगत से पूर्ण किया जाएगा। इस मौके पंचायत विभाग के कनिष्ठ अभियंता अजय पीलवान, पूर्व सरंपच युसुफ, पूर्व सरंपच फारूख खान, हसन चाचा,  दादा समसुदीन, भगत कौशिक, ओमबीर, पंडित व समस्त गांव की सरदारी उपस्थित रही।

Comments are closed.