मनरेगा घोटालाः आईएएस पूजा सिंघल गिरफ्तार, ईडी को मिली 5 दिन की रिमांड

समग्र समाचार सेवा

रांची, 12 मई। झारखंड सरकार की खनन सचिव पूजा सिंघल मनरेगा घोटाले में गिरफ्तार कर ली गई हैं। बुधवार की शाम ईडी ने उन्हें गिरफ्तार करने के बाद कोर्ट में पेश किया। गिरफ्तारी के पूर्व ईडी कार्यालय में पूजा सिंघल की मेडिकल जांच हुई। ईडी की अब तक की जांच में पूजा सिंघल व उनके पति अभिषेक झा को प्रथम दृष्टया मनी लाउंड्रिंग मामले में संलिप्त पाया गया है।

रिमांड पर लेकर ईडी करेगी पूछताछ

ईडी आईएएस पूजा सिंघल को पांच दिनों की रिमांड पर लेकर पूछताछ करेगी। अदालत ने इसकी इजाजत दे दी है। आरोपी को जेल भेजने की तैयारी की जा रही है। ईडी पूजा को आज सुबह अपने कब्जे में लेकर पूछताछ करेगी।

मामले को ईडी ने गंभीरता से लिया

गौरतलब है कि इससे पहले ईडी ने मामले की गंभीरता को देखते हुए पूजा सिंघल व अभिषेक झा के विदेश जाने पर रोक संबंधी पत्र भी सीबीआई को भेजा था। इसमें लुक आउट सर्कुलर (एलओसी) जारी करने की मांग की गई थी। ईडी ने पूजा सिंघल और उनके पति के पति के करीबी सीए सुमन कुमार की ओर से पूछताछ के दौरान दिए गए बयानों को आधार मानते हुए मनी लाउंड्रिंग मामले में शामिल माना है।

विदेश जाने का भी एजेंसी को था डर

ईडी के मुताबिक, अनुसंधान काफी गंभीर पड़ाव पर है। ऐसे में इसे टालने के लिए पूजा सिंघल व अभिषेक झा विदेश भी जा सकते थे। लिहाजा ईडी ने सीबीआई से पत्राचार किया कि दोनों का भारत में रहना जरूरी है। सीबीआई से मांग की गई है कि दोनों के खिलाफ एलओसी जारी की जाए, ताकि वह विदेश न जा पाएं। एलओसी जारी होने पर दोनों की पूरी जानकारी सारे एयरपोर्ट पर होगी, ताकि देश से बाहर जाने से इनको रोका जा सके। लेकिन इससे पहले ही ईडी ने पूजा सिंघल को गिरफ्तार कर लिया।

दूसरे दिन भी पूजा सिंघल से पूछताछ

गिरफ्तारी से पहले ईडी ने लगातार दूसरे दिन भी पूजा सिंघल से पूछताछ की। लगातार तीन दिनों तक पूछताछ का सामना करने वाले पूजा के पति अभिषेक झा शाम 4.30 बजे ईडी कार्यालय पहुंचे थे। जानकारी के मुताबिक, ईडी के अधिकारियों ने पूजा सिंघल से पल्स सुपरस्पेशियलिटी हॉस्पीटल के निर्माण में आए खर्च, ठेकेदार, बिल्डर, इंटीरियर डिजाइन, मशीनों पर हुए खर्च से लेकर बाउंड्री के निर्माण, खिड़की-दरवाजों का काम करने वाले लोगों पर हुए खर्च का पूरा ब्यौरा पूजा सिंघल से मांगा था। लेकिन पूजा सिंघल जांच में पूरी तरह ईडी को सहयोग नहीं कर रही थीं।

करीबी अभिजीत सेन के कोलकाता स्थित ठिकानों पर छापे

पूजा सिंघल मामले में ईडी की टीम ने बुधवार को कोलकाता में अभिजीत सेन के ठिकानों पर छापेमारी की। सूत्रों के मुताबिक, कंस्ट्रक्शन व इंटीरियर डिजाइनिंग के कारोबारी अभिजीत ने झारखंड के कई ब्यूरोक्रेट्स के पैसों का निवेश किया है। अभिजीत की तलाश भी ईडी को थी, लेकिन बुधवार को वह नहीं मिला। ईडी की पांच टीमों ने कोलकाता में सेन के जोधपुर पार्क स्थित आवास समेत अन्य जगहों पर छापेमारी की। ईडी के अधिकारियों के मुताबिक, पूजा सिंघल से जुड़े मनी लाउंड्रिंग केस की जांच में आए तथ्यों के आधार पर ईडी ने कार्रवाई की है। बताया जाता है कि छापेमारी के दौरान भी कई सबूत मिलने के बाद ही ईडी ने पूजा सिंघल को गिरफ्तार किया।

Comments are closed.