मोदी सरकार 3.0 के एक साल और पीएम मोदी के 11 साल पूरे, बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा बोले- “मोदी हैं तो मुमकिन है”
समग्र समाचार सेवा,
नई दिल्ली, 9 जून: आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली मोदी सरकार 3.0 के एक साल पूरे हो गए हैं। इसके साथ ही पीएम मोदी ने बतौर प्रधानमंत्री 11 साल का कार्यकाल भी पूरा कर लिया है। इस खास मौके पर भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने दिल्ली स्थित पार्टी मुख्यालय में प्रेस वार्ता कर सरकार की उपलब्धियों का बखान किया।
प्रेस वार्ता के दौरान उनके साथ पार्टी महासचिव सुनील बंसल, कार्यालय प्रभारी अरुण सिंह और केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव भी मौजूद थे।
जेपी नड्डा ने गिनाईं मोदी सरकार की उपलब्धियां
बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि पिछले 11 वर्षों में पीएम मोदी के नेतृत्व में देश ने जो विकास यात्रा तय की है, वह “स्वर्ण अक्षरों में लिखे जाने योग्य” है। उन्होंने जोर देकर कहा कि विकसित भारत और अमृत काल के इस दौर में सरकार ने आम जनता के जीवन को सीधे प्रभावित करने वाले अनेक ऐतिहासिक निर्णय लिए हैं।
नड्डा ने कहा,
“पीएम मोदी ने पॉलिटिकल कल्चर को ही बदल दिया है। आज सरकार का मतलब सिर्फ सत्ता में बैठना नहीं, बल्कि जनता की सेवा करना है। हमारी सरकार सबका साथ, सबका विकास की नीति पर चलती रही है।”
“मोदी हैं तो मुमकिन है” बन गया है विश्वास का मंत्र
जेपी नड्डा ने आगे कहा कि आज हर वर्ग, हर क्षेत्र और हर कोना यही कहता है कि “मोदी हैं तो मुमकिन है“। उन्होंने इस नारे को सिर्फ प्रचार नहीं बल्कि जनता के विश्वास का प्रतिबिंब बताया।
पूर्ववर्ती सरकारों पर तीखा हमला
नड्डा ने विपक्षी दलों, खासकर कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि 2014 से पहले की सरकारें भ्रष्टाचार और दिशाहीनता की प्रतीक थीं। उन्होंने कहा कि:
“तब देश में निराशा का माहौल था। आम लोगों में यह धारणा बन गई थी कि कुछ नहीं हो सकता। लेकिन जब 2014 में पीएम मोदी के नेतृत्व में भाजपा सरकार बनी, तब न सिर्फ यह नेरेटिव बदला बल्कि एक नई दिशा मिली।”
भारत बना दुनिया की चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था
जेपी नड्डा ने प्रेस वार्ता में बताया कि आज भारत, पीएम मोदी के नेतृत्व में, दुनिया की टॉप 4 अर्थव्यवस्थाओं में शामिल हो गया है। उन्होंने इसे सरकार की आर्थिक नीतियों और सुशासन का परिणाम बताया।
इसके अलावा उन्होंने डिजिटल इंडिया, जन-धन योजना, UPI, कोविड प्रबंधन, रक्षा क्षेत्र में आत्मनिर्भरता, और बुनियादी ढांचे के निर्माण को मोदी सरकार की उपलब्धियों में गिनाया।
मोदी सरकार 3.0 के पहले वर्ष की मुख्य उपलब्धियां (सारांश में):
- विकास को गति: बुनियादी ढांचे में बड़े निवेश
- आत्मनिर्भर भारत: ‘मेक इन इंडिया’ और ‘स्टार्टअप इंडिया’ को बढ़ावा
- वैश्विक नेतृत्व: G20 की सफल मेज़बानी और अंतरराष्ट्रीय मंचों पर भारत की मजबूत उपस्थिति
- गरीब कल्याण: योजनाओं के माध्यम से करोड़ों लोगों को सीधा लाभ
- सशक्त विदेश नीति: पड़ोसी देशों और वैश्विक शक्तियों से मजबूत रिश्ते
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 11 साल का कार्यकाल और मोदी सरकार 3.0 का पहला वर्ष विकास, विश्वास और विश्व नेतृत्व की दिशा में भारत की मजबूती से बढ़ती यात्रा को दर्शाता है। बीजेपी नेतृत्व ने यह स्पष्ट किया कि आने वाले वर्षों में भी यह सरकार जनसेवा और राष्ट्रनिर्माण के पथ पर मजबूती से चलती रहेगी।
Comments are closed.