समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 8अक्टूबर।केंद्र की मोदी सरकार देश की बेटियों के लिए कई योजनाएं चला रही है, जिसके तहत गरीबों और जरूरतमंदों को आर्थिक सहायता दी जाती है, बेटियों की सही परवरिश के लिए और बेहतर भविष्य के लिए सरकार ने कई कारगर कदम उठाए हैं. इन दिनों एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें दावा किया जा रहा है कि केंद्र सरकार देश में बेटियों के लिए प्रधानमंत्री कन्या आशीर्वाद योजना चला रही है और इस योजना के तहत सभी बेटियों को 1.50 लाख रुपये दे रही है. अब सरकार की तरफ से प्रेस इंफॉर्मेशन ब्यूरो, पीआईबी ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से इस मैसेज से जुड़ी सच्चाई शेयर की है.
सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे इस मैसेज में कहा गया है कि केंद्र सरकार प्रधानमंत्री कन्या आशीर्वाद योजना के तहत बेटियों को डेढ़ लाख रुपये दे रही है. एक यूट्यूब वीडियो के जरिए वायरल इस मैसेज में दावा किया गया है कि केंद्र की मोदी सरकार ने प्रधानमंत्री कन्या आशीर्वाद योजना की शुरुआत की है और सरकार इस योजना के तहत देश की हर लड़की को 1,50,000 रुपये की आर्थिक मदद दे रही है.
पीआईबी फैक्ट चेक ने ट्वीट कर इस खबर की सच्चाई बताई है और कहा है कि केंद्र सरकार ने इस तरह की कोई योजना अबतक नहीं चलाई है. पीआईबी ने अपने ट्विटर एकाउंट से ट्वीट के जरिए लोगों को आगाह किया है कि सरकार ऐसी कोई स्कीम नहीं चला रही है और ये मैसेज पूरी तरह फर्जी है.
Comments are closed.