समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 26जून। आज नशीले पदार्थ और अवैध तस्करी विरोधी अंतरराष्ट्रीय दिवस के मौके पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शनिवार को कहा है कि मोदी सरकार सभी तरह के नशीले पदार्थों के खिलाफ कड़ाई के साथ कार्रवाई करने के लिए प्रतिबद्ध है।
शाह ने एक ट्वीट कर लिखा कि नशीले पदार्थों के खिलाफ अभियान चला रहे नारकोटिक्स ब्यूरो के कर्मियों की सराहना की।
केंद्रीय गृह मंत्री ने कहा कि नशीले पदार्थ और अवैध तस्करी विरोधी अंतरराष्ट्रीय दिवस पर मोदी सरकार सभी तरह के नशीले पदार्थों के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की अपनी नीति के प्रति वचनबद्धता को दोहराती है।मैं नशीले पदार्थों की समस्या के खिलाफ अभियान चला रहे नारकोटिक्स ब्यूरो के कर्मियों के प्रयासों की सराहना करता हूं।
Comments are closed.