समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 16नवंबर। राजस्थान के चूरू में कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बीजेपी और पीएम मोदी पर जमकर निशाना साधा. रैली को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि यहां हम गरीबों की सरकार चलाते हैं, हम आपकी रक्षा करते हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जीएसटी लागू किया. भारत में पहली बार किसानों को टैक्स देना पड़ रहा है. उन्होंने नोटबंदी की और सभी छोटे व्यापारियों को खत्म कर दिया . जहां भी देखो, अडानी कुछ न कुछ व्यवसाय कर रहा है. हवाई अड्डे, बंदरगाह, सीमेंट संयंत्र, सड़कें सब उसके हैं. अडानी पैसा कमाता है और वह पैसा विदेशों में उपयोग किया जाता है. विदेशी कंपनियां खरीदे गए हैं.
राहुल गांधी ने आरोप लगाते हुए कहा कि पीएम मोदी, स्कूल-कॉलेज और अस्पतालों का निजीकरण करते हैं और पूरा फायदा अरबपतियों को देते हैं. पीएम मोदी कृषि कानून लेकर आए और कहा कि किसानों को फायदा होगा, लेकिन देश के सारे किसान इसके खिलाफ धरने पर बैठ गए. किसानों ने कहा- यह हमारा नहीं, अडानी-अंबानी का कानून है. अंत में किसानों के साथ कांग्रेस ने मिलकर इस काले कानून को खत्म किया.
राहुल गांधी ने कहा कि कोरोना के समय पूरे देश में लोग मर रहे थे, दवाई नहीं थी, ऑक्सीजन नहीं थी. तब मोदी ने आपसे कहा- मोबाइल की लाइट जलाओ, थाली बजाओ. लेकिन राजस्थान में भीलवाड़ा मॉडल था.घर में फूड पैकेट और दवा मिल रही थी, क्योंकि हम गरीबों की सरकार चलाते हैं. मोदी ने पुरानी पेंशन रद्द कर दी, लेकिन राजस्थान में हम OPS कानून बनाने जा रहे हैं. महंगाई राहत कैंप से हमने करोड़ों लोगों को फायदा पहुंचाया है. PM मोदी अडानी की जेब में पैसा डालते हैं, हम जनता की जेब में पैसा डालते हैं.
बीजेपी पर हमला बोलते हुए राहुल गांधी ने कहा कि भाजपा के नेता कहते हैं- हिंदी पढ़ो, अंग्रेजी मत पढ़ो. लेकिन अगर आप BJP के नेताओं से पूछेंगे तो वो बताएंगे कि हमारे बच्चे इंग्लिश मीडियम स्कूल में पढ़ते हैं. वे चाहते हैं गरीबों और किसानों के बच्चे अंग्रेजी न सीखें.कॉल सेंटर में, विदेशों में काम न करें. जबकि हम चाहते हैं कि बच्चे हिंदी के साथ अंग्रेज़ी भी सीखें. युवा बड़े सपने देखें और उन्हें पूरा करें, इसीलिए हमने पूरे प्रदेश में अंग्रेजी मीडियम स्कूल खोले हैं.
राहुल गांधी ने कहा कि बीते चुनाव के एकदम बाद राजस्थान, छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश में हमारी सरकार बनी थी. मैंने तीनों मुख्यमंत्रियों से कहा था कि BJP ने जनता का जितना पैसा अरबपतियों को दिया है, उतना पैसा हमें जनता की जेब में डालना है. राजस्थान की ‘चिरंजीवी योजना’ में जनता का इलाज फ्री में होता है.तो सोचिए- गरीब परिवारों का कितना पैसा बचा होगा.
#WATCH | Rajasthan Elections | In Churu, Congress leader Rahul Gandhi says, "Here, we run a government of the poor, we protect you. Narendra Modi implemented GST. For the first time in India, farmers have to pay taxes. He did demonetisation and finished all small businessmen.… pic.twitter.com/P7pnP0Mw57
— ANI (@ANI) November 16, 2023
Comments are closed.