मोदी ने कभी बदला लेने की भावना से काम नहीं किया, आलोचक किंडरगार्डन जाकर राजनीति की एबीसी सीखें: गुलाम नबी आजाद
समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 4 अप्रैल। 50 साल से ज्यादा समय तक कांग्रेसी रहे गुलाम नबी आजाद ने कहा है कि नरेंद्र मोदी का व्यवहार महान राजनेता जैसा है। उन्होंने एक मीडिया एजेंसी को दिए इंटरव्यू में कहा, ‘मैं मोदी को क्रेडिट देना चाहूंगा। मैंने उनके साथ जो भी किया है, लेकिन वह सद्भावपूर्ण रहे हैं। विपक्ष के नेता के तौर पर सीएए, हिजाब विवाद और आर्टिकल 370 जैसे मसलों पर मैंने उन्हें खूब घेरा था। लेकिन पीएम मोदी ने कभी भी बदले की भावना से काम नहीं किया। उन्होंने एक राजनेता जैसा ही बर्ताव हमेशा किया।’
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से उनकी तारीफ किए जाने के बाद अपने आलोचकों को करारा जवाब देते हुए कांग्रेस के पूर्व दिग्गज नेता गुलाम नबी आजाद ने कहा कि उनका दिमाग दूषित हो गया है और उन्हें वापस किंडरगार्डन जाकर राजनीति की एबीसी सीखनी चाहिए. ऐसे व्यक्तियों को राजनीति की अपनी बुनियादी समझ पर फिर से विचार करना चाहिए. उन्होंने कहा कि जो फेयरवेल स्पीच और एक नियमित भाषण के बीच अंतर नहीं कर सकते थे, उनका राजनीतिक कौशल सदिग्ध है.
Comments are closed.