समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 21 जुलाई: मानसून सत्र के पहले दिन राज्यसभा में सांविधानिक शपथ के साथ उत्साह का माहौल था। भाजपा के बीरेंद्र प्रसाद वैश्य व कणाद पुरकायस्थ सहित पांच सदस्यों—तीन मनोनीत सदस्यों मीनाक्षी जैन, सी. सदानंदन मास्टर व हर्षवर्धन श्रृंगला—ने संविधान की प्रति निष्ठा की शपथ ली। सदन ने अप्रैल में पहलगाम हमले व जून में अहमदाबाद एयर इंडिया हादसे में शहीद हुए लोगों को श्रद्धांजलि दी।
Monsoon session of Parliament begins by paying tribute to the victims of the Pahalgam terrorist attack and the Air India AI-171 plane crash
Photos: Sansad TV/YouTube pic.twitter.com/DJJMqVgXHr
— ANI (@ANI) July 21, 2025
श्रद्धांजलि और जन्मदिन की बधाइयाँ
राज्यसभा ने पूर्व सदस्यों—सी. पेरुमल, के. कस्तूरीरंगन, रोनाल्ड सापा तलौ, नेपालदेव भट्टाचार्जी, सुखदेव सिंह ढींडसा, थेन्नाला जी. बालकृष्ण पिल्लई व विजयकुमार रूपानी—की याद में मृत्युलेख प्रस्तुत किए। इसके साथ ही कांग्रेस अध्यक्ष और विपक्ष नेता मल्लिकार्जुन खरगे, लक्ष्मी कांत वाजपेयी, राजीव शुक्ला व संगीता यादव को जन्मदिन की शुभकामनाएं दी गईं।
लोकसभा में विपक्ष ने जताया आक्रोश
लोकसभा की कार्यवाही शुरू होते ही विपक्ष ने पहलगाम हमले, ऑपरेशन सिंदूर व एयर इंडिया हादसे जैसे राष्ट्रीय सुरक्षा मुद्दों पर चर्चा की मांग की। सांसदों की नारेबाज़ी से माहौल गर्म हो गया और हालात नियंत्रण से बाहर होते देख स्पीकर ने कार्यवाही 12 बजे तक स्थगित करने का निर्णय लिया
प्रियंका वाड्रा का आह्वान और राहुल गांधी की नाराज़गी
कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा ने सरकार से कहा कि विपक्ष के नेता को बोलने की अनुमति दी जाए। वहीं, विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने लोकसभा सदन में यह सवाल उठाया कि रक्षा मंत्री को बोलने की अनुमति मिलती है लेकिन विपक्ष के नेताओं को नहीं।
नागरिक उड्डयन मंत्री का बयान
मोदी सरकार के मुताबिक, नागरिक उड्डयन मंत्री ने हादसे की निष्पक्ष जांच पर भरोसा जताया। उन्हें बताया गया कि एयर इंडिया दुर्घटना के ब्लैक बॉक्स की जाँच अब देश में ही की जाएगी। AAIB निष्पक्ष एवं अंतरराष्ट्रीय प्रोटोकॉल के तहत कार्यरत है।
लोकसभा स्थगित, राज्यसभा में जारी चर्चाएँ
लोकसभा में हंगामे के चलते कार्यवाही दोपहर 12 बजे स्थगित की गई जबकि राज्यसभा में एयर इंडिया हादसे के विषय पर मंत्री राममोहन नायडू ने बयान दिया। वहीं राज्सभा में खरगे ने ट्रंप के भारत‑पाक तनाव मध्यस्थता दावों के प्रति सरकार से स्पष्टिकरण मांगा।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.