आज फिर हंगामे के साथ शुरू हुआ संसद का मानसून सत्र, लोकसभा सोमवार तक स्थगित तथा राज्य सभा से सांसद शांतनु पूरे सत्र के लिए निलंबित
समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 23जुलाई। संसद का मानसून सत्र लगातार शुरूआत से ही हंगामें की भेंट चढ़ रहा है। गुरुवार को संसद के उच्च सदन राज्य सभा में केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव के हाथों से कागज छीनने और उसे फाड़कर हवा में उछालने वाले टीएमसी के सांसद शांतनु सेन को उनके गलत व्यवहार के बाद पूरे मानसून सत्र के लिए राज्य सभा से निलंबित कर दिया गया है।
इसके बाद टीएमसी के अन्य सांसद डेरेक ओ ब्रायन ने भी सदन की कार्यवाही में बाधा डालने की कोशिश की जिसके बाद राज्य सभा की कार्यवाही को 12:30 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया। लोकसभा को भी सोमवार तक के लिए स्थगित कर दिया गया है।
स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने लोकसभा में कहा कि वैक्सीनेशन प्रोग्राम पर राजनीति नही करने का अनुरोध पीएम मोदी ने किया है इसके बाद भी विपक्ष लगातार इस मसले पर हमलावार है। उन्होंने कहा कि ये सरकार का लक्ष्य है कि 18 वर्ष से अधिक की आयु वाले हर व्यक्ति को कोरोना वैक्सीन मिले। ये वक्त राजनीति करने का नहीं है।
राहुल गांधी ने आरोप लगाया है कि उनका फोन भी टेप किया गया। उनका कहना था कि ये केवल प्राइवेसी का ही मामला नहीं है बल्कि विपक्षी नेता होने के नेता वो जनता की आवाज उठाते हैं। राहुल गांधी ने देश के गृह मंत्री अमित शाह के इस्तीफे की मांग की है।
राहुल गांधी ने कहा है कि पेगासस को एक हथियार के तौर पर इस्तेमाल किया जा रहा है। पीएम मोदी और गृह मंत्री इसको राज्यों और संस्थानों के खिलाफ इस्तेमाल कर रहे हैं, जिसका इस्तेमाल आमतौर पर आतंकियों के लिए किया जाता है।
कांग्रेस के सांसद शशि थरूर ने कहा कि पार्टी के पास दो एजेंडा हैं। सिटिजन डाटा प्राइवेसी और सिक्योरिटी एंड साइबर सिक्योरिटी। पेगासस मामले को पार्टी इनके तहत ही उठाएगी। स्टेंडिंग कमेटी को सवाल पूछने का पूरा अधिकार है। उन्होंने सुप्रीम कोर्ट के सिटिंग जज से इस मामले की जांच कराने की मांग की है।
कांग्रेस के सांसद मणिकम टैगोर ने पेगासस जासूसी मामले में लोकसभा में स्थगन प्रस्ताव के लिए नोटिस दिया है।
Comments are closed.