समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 2 जुलाई: देश के कई हिस्सों में मानसून ने इस बार उम्मीद से ज्यादा मेहरबानी दिखाई है। भारतीय मौसम विभाग (IMD) के ताजा आंकड़ों के मुताबिक, जून महीने में सामान्य से 9% ज्यादा बारिश दर्ज की गई है। हालांकि दिल्ली-NCR में लोगों को अब भी उमस से राहत नहीं मिली है। राजधानी में मंगलवार को भी आसमान में बादलों की आवाजाही और रुक-रुक कर हल्की बारिश का सिलसिला जारी रहेगा। मौसम विभाग ने अधिकतम तापमान 35 डिग्री और न्यूनतम तापमान 27 डिग्री तक रहने का अनुमान जताया है।
उत्तर प्रदेश में दो दिन भारी
उत्तर प्रदेश में मानसून पूरी तरह सक्रिय होता दिख रहा है। अगले 48 घंटों में दक्षिणी हिस्सों में झमाझम बारिश की संभावना जताई गई है। बांदा, प्रयागराज, चित्रकूट, मिर्जापुर, सोनभद्र जैसे जिलों में गरज-चमक के साथ तेज बारिश के आसार हैं। लगातार बदलते मौसम ने किसानों को भी राहत दी है।
उत्तराखंड के पहाड़ों में खतरे का अलर्ट
उत्तराखंड में बारिश का दौर तेज होता जा रहा है। देहरादून, नैनीताल, टिहरी और बागेश्वर में मौसम विभाग ने भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। पहाड़ी इलाकों में भूस्खलन का खतरा बढ़ गया है तो मैदानी इलाकों में जलभराव की स्थिति बन सकती है। प्रशासन ने लोगों को सावधानी बरतने की सलाह दी है।
मध्यप्रदेश में झमाझम बारिश
मध्यप्रदेश के कई जिलों में बीते 24 घंटों से तेज बारिश हो रही है। भोपाल, इंदौर, उज्जैन, रीवा और जबलपुर समेत कई संभागों में अगले दो दिन तक भारी बारिश का अनुमान है। 15 जिलों में अलर्ट जारी कर दिया गया है। जलभराव और नदी-नालों में उफान से सतर्क रहने की अपील की गई है।
राजस्थान-हरियाणा में भी मेघ मेहरबान
हरियाणा में करनाल, अंबाला, यमुनानगर और पानीपत समेत 17 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। वहीं राजस्थान में मानसून ने इस बार रिकॉर्ड बना दिया है। राज्य में अब तक सामान्य से 128% ज्यादा बारिश दर्ज हुई है। जयपुर, कोटा, अलवर और अजमेर में अगले तीन दिन झमाझम बारिश होने की संभावना है। चुरू में पिछले 24 घंटों में 85.1 मिमी बारिश ने बांधों को भर दिया है।
Comments are closed.