समग्र समाचार सेवा
गुरुग्राम, 26जुलाई। कामधेनु गोधाम में आज मासिक हवन एवं अभिनंदन समारोह का आयोजन किया गया।
संस्थान के सक्रिय सदस्य श्री वाई सी मोदी IPS – एन.आई.ए. के प्रमुख पद से सेवानिवृत्ति पर लाइफ टाइम अचिवमेन्ट अवॉर्ड, श्री संजीव अग्रवाल जी – इंडियन हाई कमिशन मॉस्को के कॉनसिलर के पद पर नियुक्ति होने पर विशिष्ट सम्मान, श्री दिनेश रघुवंशी जी – को श्री वेंकटेश्वर विश्वविधालय, उत्तर प्रदेश द्वारा “औनरिस कॉजा” डॉक्टरेट पी.एच. डी. डिग्री से सम्मानित किए जाने पर उनका अभिनंदन उत्कृष्ट सम्मान से सम्मानित करके किया गाया।
इस अवसर पर गोधाम में मुख्य अतिथि श्री रविकांत गर्ग जी, पूर्व मंत्री, राष्ट्रीय अध्यक्ष, भारतीय उद्योग व्यापार मंडल एवं चेयरमैन, उत्तर प्रदेश व्यापारी कल्याण बोर्ड (मंत्री स्तर दर्जा प्राप्त ), विशिष्ट अतिथि श्री विनीत कुमार लोहिया जी, चेयरमैन, लोहिया ग्रुप एवं महाराजा अग्रसेन टेक्निकल एजुकेशन सोसाइटी, श्री प्रदीप अग्रवाल जी, संस्थापक एवं अध्यक्ष, सिग्नेचर ग्लोबल ग्रुप, श्री संजय कुमार बंसल जी, प्रबंध निदेशक, शिव शक्ति एम्ब्रायडरीज प्राइवेट लिमिटेड, एस एस पाठक जी PCS, एडिसनल कमिसनर GST, उमेश चंद्रा, एडिसनल सेक्रेटरी( Retd.) भारत सरकार, CA ध्रुव अग्रवाल, मेम्बर EAB एवं चेयरमैन हिन्दी खबर, अन्य विशिष्ट अतिथि एवं हरियाणा राज्य और देश के अनेक महानुभाव उपस्थित रहें । कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री विपिन गुप्ता जी, संस्थापक, नेशनल एक्सप्रेस प्रकाशन समूह एवं अध्यक्ष, भारतीय मतदाता संगठन ने की ।
सर्व प्रथम हवन का आयोजन किया गया ।
हवन मे प्रथा के अनुसार जुलाई माह मे संस्थान से जुड़े गोभक्तों एवं देश के महानुभावों के जन्मदिन, पुण्यतिथि एवं शादी की वर्ष गांठ इत्यादि पर आहुति अर्पित की गई। इसके अतिरिक्त कोरोना वैश्विक महामारी से ग्रसित सभी जनों के स्वास्थ्य की कामना की गई एवं दिवंगत आत्माओं को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई एवं ओलंपिक खेलों मे रजत पदक जीतने के लिए मीराबाई चानू को शुभ कामनाएं दी।
उसके उपरांत प्रियंक गुप्ता जी ने कार्यक्रम को प्रारंभ करते हुए स्वागत कार्यक्रम में श्री रविकांत गर्ग जी का श्री विशाल गर्ग जी ने, श्री वाई सी मोदी IPS जी का आर के अग्रवाल जी, आर के गुप्ता जी, सुनील जिंदल जी, प्रमोद कुमार जी ने, श्री विनीत कुमार लोहिया जी का रुचिर गुप्ता जी ने, श्री प्रदीप अग्रवाल जी का नरेश गुप्ता जी ने, श्री संजय कुमार बंसल जी का अनुपम गुप्ता जी ने, श्री विपिन गुप्ता जी का चंद्र शेखर जी ने पुष्प माला, गोगुल्लक एवं संस्थान मे पंचगव्यो से निर्मित उत्पादों का गिफ्ट पैक भेंट करके किया ।
संस्थान के संस्थापक डॉ एस. पी. गुप्ता जी ने सभी अतिथियों का स्वागत किया एवं सभी का परिचय करवाते हुए सभी का गोधाम के कार्यक्रम मे आने के लिए धन्यवाद किया ।
उसके उपरांत कुमार रिशान गुप्ता ने एक कहानी सुनाकर सबका मनोरंजन किया । इसके उपरांत संजीव अग्रवाल जी ने कविता सुनाई एवं अभिनंदन के लिए सबका धन्यवाद किया ।
प्रसिद्ध कवि डॉ दिनेश रघुवंशी जी ने भी कविता सुना कर सबका मन मोह लिया । उन्होंने कामधेनु आरोग्य संस्थान एवं गोधाम प्रबंधन समिति का धन्यवाद किया एवं उन्होंने कहा कि सरकार को वाई सी मोदी जी जैसे ईमानदार, कर्मठ, श्रेष्ठ व्यक्ति को सेवानिवृत्ति के बाद किसी महत्वपूर्ण पद पर देश सेवा का मोका देना चाहिए। देश को उनके जैसे ईमानदार व्यक्ति की जरूरत है ।
विनीत कुमार लोहिया जी ने सभी का धन्यवाद करते हुए बताया की गौ सेवा सभी सेवा से ऊपर है हम बड़े भाग्यशाली है कि एस पी गुप्ता जी के माध्यम से हमे गौ सेवा करने का मोका मिला । इस कार्य के लिए हम उनके सदा आभारी रहेंगे ।
श्री प्रदीप अग्रवाल जी ने बताया कि एस पी गुप्ता जी सभी लोगों को ऐसे कार्यक्रम के माध्यम से सभी लोगों को गौ माता की सेवा एवं सनातन धर्म से जोड़ रखा है इसके लिए वे धन्यवाद के पात्र है ।
हमारे बच्चों को भी ऐसे कार्यक्रम के माध्यम से हमारे धर्म से जुड़ी बातों को जानने का मोका मिलता है । ऐसे कार्यक्रम मे आने का सोभाग्य भी सभी को नहीं मिलता । ये हमपर गौ माता का आशीर्वाद ही है कि आज हम ऐफ़ोरडेबल हाउज़िंग के माध्यम से जो माननीय प्रधानमंत्री जी का सपना भी है जनता को घर उपलब्ध करा पा रहे है ।
वाई सी मोदी जी IPS ने बताया कि एस पी गुप्ता जी बहुत कर्मठ व्यक्ति है उन्होंने सेवानिवृत्ति के बाद भी अपनी कर्मठता से सभी लोगों को जोड़े रखा है । एस पी गुप्ता जी एवं बहन शशि गुप्ता जी अपनी शहर की ऐशोआराम की जिंदगी छोड़ कर कामधेनु गोशाला मे ही गौ सेवा कर रहे है । यहाँ रहकर प्रतिदिन इतनी गर्मी मे स्वयं गौ माता की सेवा करना बड़ा ही कठिन और बहुत महनत का काम है । उन्होंने बताया कि मैं बहुत भाग्यशाली हूँ जो मुझे ऐसे संस्कार मिले और परिजनों का साथ मिला तभी मैं ईमानदारी से देश की सेवा कर सका।
अंत में कामधेनु संस्थान की अध्यक्षा श्रीमती शशि गुप्ता जी ने सभी का धन्यवाद किया और एवं सभी अतिथियों ने आज अपने विचार सांझा करके हमारे कार्यक्रम की गरिमा बढाई उसके लिए कामधेनु गोधाम एवं आरोग्य संस्थान की ओर से सभी का धन्यवाद किया।
इसके बाद एस पी गुप्ता जी ने सभी अतिथियों को गौशाला भ्रमण कराया और गाय माता को सवामणि खिला कर सभी ने प्रसाद ग्रहण किया।
इस अवसर पर सुनील जांगड़ा जी, तावडू से प्रसिद्ध पत्रकार आदर्श गर्ग जी, गुरुग्राम से पूर्व वरिष्ठ अधिकारी एन पी सिंह जी, श्रीमती एवं डॉ गोतम देव सूद, द्वारका से समाज सेवी योगेश गुप्ता, वरिष्ठ पत्रकार प्रकाश चंद्र गुप्ता, पलवल से शक्ति पाल मंगला, फिरोजपुर झिरखा से राम अवतार गुप्ता, सोहना से मुकेश गर्ग, योगाचार्य महेश आर्य, प्रेसीडेंट आर्यसमाज सोहना,श्रीमती ईरा एवं प्रोफेसर आर सी जुनेजा दिल्ली से, पूर्व वरिष्ठ अधिकारी श्री पवन जैन जी, सचिन देओल, पंडित महावीर बोहरा, दिल्ली से श्री दीपक जैन माधेपूरिया, माधव माहेश्वरी, अजय जैन, स्नेहलता गर्ग, लोकेश अग्रवाल, कुलदीप गुप्ता, पायल गुप्ता, डिंपल गुप्ता, अंकित जैन, नवीन झा, तावडू से विनोद गोयल, मोनू चौहान बिस्सर सहित क्षेत्रीय गांवों के गणमान्य लोग उपस्थित रहे ।
कार्यक्रम का आयोजन कोरोना निर्देशों का पालन करते हुए किया गया था इसलिए संस्थान से जुड़े अनेक लोग अपने घर से ही Facebook Live के माध्यम से भी कार्यक्रम में उपस्थित रहे।
Comments are closed.