कोविड-19 टीकाकरण का 52वें दिन तक 2.26 करोड़ से ज्यादा लोगों ने ली कोविड-19 टीके की डोज

समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 9फरवरी।
देशभर में 16 जनवरी 2021 को कोविड-19 के खिलाफ टीकाकरण का अभियान शुरू हुआ था जबकि फ्रंटलाइन वर्कर्स को 2 फरवरी 2021 से वैक्सीन लगाई जा रही है। 60 साल से अधिक और गंभीर बीमारियों से पीड़ित 45 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों के लिए दूसरे चरण का टीकाकरण 1 मार्च 2021 से शुरू किया गया।

प्रारंभिक रिपोर्ट के मुताबिक कल शाम 9 बजे तक कुल 2,26,85,598 लोगों को टीका लगाया गया।

अब तक 70,41,584 स्वास्थ्यकर्मियों (एचसीडब्ल्यू) को टीके की पहली खुराक दी जा चुकी है जबकि 37,12,906 स्वास्थ्यकर्मी दूसरी खुराक ले चुके हैं। वहीं 67,73,081 फ्रंटलाइन वर्कर्स पहला और 3,13,835 फ्रंटलाइन वर्कर्स ने दूसरी खुराक ली है। 41,85,274 लाभार्थियों की उम्र 60 साल से अधिक हैं जबकि 6,58,918 लाभार्थी वे हैं जिनकी उम्र 45 साल से अधिक है और वे किसी न किसी गंभीर बीमारी से पीड़ित हैं।

प्रारंभिक रिपोर्ट के मुताबिक देशभर में कोविड-19 टीकाकरण के 52वें दिन आज शाम 9 बजे तक कुल 16,96,588 वैक्सीन की खुराक दी गई। इनमें से 14,30,954 लाभार्थियों को टीके की पहली खुराक दी जा चुकी है और 2,56,634 स्वास्थ्यकर्मी और फ्रंटलाइन वर्कर्स को टीके की दूसरी खुराक लगाई जा चुकी है। फाइनल रिपोर्ट आज रात तक तैयार हो जाएगी।

Comments are closed.