समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 7 मार्च। केंद्रीय श्रम एवं रोजगार तथा पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री भूपेंद्र यादव ने आज दिल्ली के द्वारका में आयोजित जन औषधि दिवस, 2023 कार्यक्रम को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार द्वारा देश भर में 9,000 से अधिक जन औषधि केंद्र खोले गए हैं, ताकि सभी लोगों को स्वास्थ्य सुविधाएं मिल सकें।
यादव ने कहा कि इन केन्द्रों पर कम कीमत पर दवाएं उपलब्ध हैं, जिससे जनता को महंगी दवाओं के बोझ से राहत मिल रही है। उन्होंने कहा कि इसके साथ ही सरकार द्वारा इन जन औषधि केन्द्रों पर महिलाओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए सस्ते दामों पर सेनेटरी पैड की उपलब्धता भी सुनिश्चित की जा रही है।
यादव ने कहा कि मोदी सरकार इस वर्ष के अंत तक देश में जन औषधि केंद्रों की संख्या बढ़ाकर 10,000 करने के लक्ष्य पर काम कर रही है।
आज दिल्ली के द्वारका में आयोजित #JanaushdhiDiwas2023 कार्यक्रम को संबोधित किया।
प्रधानमंत्री @narendramodi जी के नेतृत्व में केंद्र सरकार द्वारा स्वास्थ्य सुविधाओं को जनसुलभ बनाने के लिए देशभर में 9,000 से अधिक जन औषधि केंद्र खोले गये हैं. pic.twitter.com/7hSisKASVS
— Bhupender Yadav (@byadavbjp) March 7, 2023
Comments are closed.