मां तन-मन ही नहीं हमारा आत्मविश्वास भी गढ़ती है- पीएम मोदी
मां हीराबेन के 100वें जन्मदिन पर पीएम मोदी ने अपनी मां से गांधीनगर स्थित उनके आवास पर मुलाकात की और माता के धोए पैर, मुंह मीठा कराया
समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 18जून। पीएम मोदी की मां हीराबेन का आज 100वां जन्मदिन है। इस मौके को स्पेशल बनाते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उनके गांधीनगर स्थित घर जाकर मां का आर्शीवाद लिया। पीएम मोदी ने मां के पैर धोए और उनको मिठाई खिलाकर मुंह मीठा कराया।
मां के 100वें जन्मदिन को स्पेशल बनाते हुए पीएम मोदी ने मां के साथ पूजा-अर्चना की। भगवान की आरती करने के बाद मां के पैर धोए. जिस पानी से मां के पैर धोए उसी पानी को अपनी आंखों में लगाया। मां को शॉल और माला पहनाकर उनकाआर्शीवाद लिया और उनकी लंबी उम्र की कामना की।
मां हीराबेन ने भी बेटे नरेंद्र मोदी को मिठाई खिलाकर उनको आर्शीवाद दिया।
पीएम मोदी ने इमोशनल ब्लॉग लिखकर बचपन के दिनों को किया याद
मां हीराबेन मोदी के 100वें जन्मदिन के मौके पर पीएम मोदी ने ट्वीट कर कहा कि ‘मां, ये सिर्फ एक शब्द नहीं है, जीवन की वो भावना है, जिसमें स्नेह, धैर्य, विश्वास, कितना कुछ समाया है. मेरी मां, हीराबा आज 18 जून को अपने सौवें वर्ष में प्रवेश कर रही हैं, उनका जन्म शताब्दी वर्ष प्रारंभ हो रहा है. मैं अपनी खुशी और सौभाग्य साझा कर रहा हूं’
प्रधानमंत्री ने मां के 100वें जन्मदिन पर ब्लॉग लिखकर अपने जीवन के अनमोल पलों को तस्वीरों के साथ याद किया है. पीएम मोदी ने कहा कि मां, सिर्फ हमारा शरीर ही नहीं गढ़ती बल्कि हमारा मन, हमारा व्यक्तित्व, हमारा आत्मविश्वास भी गढ़ती है. मां अपनी संतान के लिए खुद को खपा देती है, खुद को भुला देती है.
इमोशनल ब्लॉग लिखकर पीएम मोदी ने मां-बेटे के रिश्ते को भी जनता के सामने रखने का प्रयास किया है और साथ ही अपने बचपन के दिनों को भी याद करते हुए मां द्वारा किए गए अनके कार्यों का उल्लेख किया है. पीएम मोदी ने ब्लॉग में लिख कर कहा कि 2022 एक ऐसा वर्ष है जब मेरी मां का जन्मशताब्दी वर्ष प्रारंभ हो रहा है और इसी साल मेरे पिताजी का जन्मशताब्दी वर्ष पूर्ण हुआ है. उन्होंने बताया कि वैसे उनके यहां जन्मदिन मनाने की कोई परंपरा नहीं रही है.लेकिन परिवार में जो नई पीढ़ी के बच्चे हैं उन्होंने पिताजी के जन्मशती वर्ष में इस बार 100 पेड़ लगाए हैं. पीएम ने कहा कि आज उनके जीवन में जो भी है वह माता जी और पिता जी की देन है.
नरेंद्र मोदी ने ब्लॉग में बताया कि मां की तपस्या संतान को सही इंसान बनाती है। मां की ममता संतान को मानवीय संवेदनाओं से भर देती है. मां एक व्यक्ति नहीं, एक व्यक्तित्व नहीं बल्कि मां एक स्वरूप है.कहते हैं जैसा भक्त वैसा भगवान वैसे ही अपने मन के भाव के अनुसार, हम मां के स्वरूप को अनुभव कर सकते हैं.
मां भी समय की बहुत ज्यादा पाबंद थीं. उन्हें भी सुबह 4 बजे उठने की आदत थी.सुबह-सुबह ही वो बहुत सारे काम निपटा लिया करती थीं। गेहूं पीसना हो, बाजरा पीसना हो, चावल या दाल बीनना हो, सारे काम वो खुद करती थीं. काम करते हुए मां अपने कुछ पसंदीदा भजन या प्रभातियां गुनगुनाती रहती थीं। नरसी मेहता जी का एक प्रसिद्ध भजन है “जलकमल छांडी जाने बाला, स्वामी अमारो जागशे” वो उन्हें बहुत पसंद है. एक लोरी भी है, “शिवाजी नु हालरडु”, मां ये भी बहुत गुनगुनाती थीं.
मां कभी अपेक्षा नहीं करती थीं कि हम भाई-बहन अपनी पढ़ाई छोड़कर उनकी मदद करें. वो कभी मदद के लिए, उनका हाथ बंटाने के लिए नहीं कहती थीं. मां को लगातार काम करते देखकर हम भाई-बहनों को खुद ही लगता था कि काम में उनका हाथ बंटाएं.
मां घर चलाने के लिए दो चार पैसे ज्यादा मिल जाएं इसके लिए मां दूसरों के घर के बर्तन भी मांजा करती थीं. समय निकालकर चरखा भी चलाया करती थीं क्योंकि उससे भी कुछ पैसे जुट जाते थे. कपास के छिलके से रूई निकालने का काम, रुई से धागे बनाने का काम, ये सब कुछ मां खुद ही करती थीं. उन्हें डर रहता था कि कपास के छिलकों के कांटें हमें चुभ ना जाएं.
बारिश में हमारे घर में कभी पानी यहां से टकपता था. पूरे घर में पानी ना भर जाए, घर की दीवारों को नुकसान ना पहुंचे, इसलिए मां जमीन पर बर्तन रख दिया करती थीं.छत से टपकता हुआ पानी उसमें इकट्ठा होता रहता था. उन पलों में भी मैंने मां को कभी परेशान नहीं देखा, खुद को कोसते नहीं देखा. आप ये जानकर हैरान रह जाएंगे कि बाद में उसी पानी को मां घर के काम के लिए अगले 2-3 दिन तक इस्तेमाल करती थीं.जल संरक्षण का इससे अच्छा उदाहरण क्या हो सकता है.
https://twitter.com/ANI/status/1537982972275531777?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1537982972275531777%7Ctwgr%5E%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.india.com%2Fhindi-news%2Fgujarat%2Fprime-minister-narendra-modi-met-his-mother-heeraben-modi-at-her-residence-in-gandhinagar-on-her-birthday-5460227%2F https://twitter.com/narendramodi/status/1537986776287289344?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1537986776287289344%7Ctwgr%5E%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.india.com%2Fhindi-news%2Fgujarat%2Fheeraben-modi-turns-100th-today-live-pm-modi-meets-mother-heeraben-modi-in-gandhinagar-5460420%2F
Comments are closed.