मप्र बोर्ड ने जारी किया 12वीं का रिजल्ट, परिणाम से असंतुष्ट छात्र के लिए आयोजित होगी विशेष परीक्षा

समग्र समाचार सेवा
भोपाल, 29जुलाई। मध्यप्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (MPBSE) ने कक्षा 12वीं के तीनों स्ट्रीमों आर्ट्स, साइंस और कॉमर्स का रिजल्ट जारी कर दिया है। छात्र जो इस परीक्षा के लिए आवेदन किए हैं, वे MPBSE की आधिकारिक वेबसाइट mpbse.nic.in और mpresults.nic.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं. इसके अलावा उम्मीदवार सीधे इस लिंक https://mpresults.nic.in/ पर क्लिक करके अपना रिजल्ट देख सकते हैं।
मध्यप्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड हाई स्कूल, हायर सेकेंडरी और हायर सेकेंडरी वोकेशनल कोर्स के लिए 1 सितंबर से 25 सितंबर तक विशेष परीक्षा आयोजित करेगा। छात्र जो बोर्ड परीक्षा रिजल्ट से संतुष्ट नहीं हैं, उनके लिए अलग से विशेष परीक्षा आयोजित की जाएगी। इस विशेष परीक्षा के लिए पंजीकरण 1 अगस्त से 10 अगस्त तक होगा।

बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइटों के अलावा अपना रिजल्ट मोबाइल के जरिए भी देख सकते हैं. बोर्ड की तरफ से जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, ‘Google Play Store पर MPBSE Mobile App या MP Mobile App डाउनलोड करें. इसके बाद Know Your Result पर क्लिक करें। इसके बाद आपको अपना रॉल नंबर और आवेदन क्रमांक संख्या दर्ज करें. इसके बाद आपका रिजल्ट दिखाई देगा।

ऐसे करें चेक-

MP Board की आधिकारिक वेबसाइट mpbse.nic.in पर जाएं.
होमपेज पर रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें.
अपना आवश्यक विवरण दर्ज करें.
MP Board MPBSE 12th Result 2021 स्क्रीन पर दिखाई देगा.
डाउनलोड करें और भविष्य के संदर्भ के लिए इसे सेव करें.

Comments are closed.